देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 2 आतंकियों अब्दुल लतीफ मीर और अशरफ खटाना की गिरफ्तारी के बाद यूपी एटीएस (UP ATS) ने मंगलवार को सहारनपुर (Saharanpur) से 2 संदिग्ध बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से सहारनपुर से ही बने आधार कार्ड और पासपोर्ट बरामद हुए हैं, जो फर्जी डॉक्यूमेंट्स की मदद से बनवाए गए थे। एटीएस को दोनों के पास से कई विदेशी संदिग्धों के नंबर एक्टिवेट मिले हैं।
यूपी एटीएस ने मंगलवार की शाम दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गिरफ्तार किए गए संदिग्धों ने नाम इकबाल और फारुख हैं। एटीएस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, गिरफ्तार इकबाल और फारुख सगे भाई हैं और 2007 से ही अवैध रूप से भारत में रह रहे हैं। इन दोनों का मूल निवास स्था, ग्राम- सादाह, मोनूपारा, थाना- सठकनिया, जिला- चटगांव, बांग्लादेश है।
Also Read: पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस की मान्यता रद्द करने की मांग, बीजेपी नेता ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र
जानकारी के अनुसार, भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में दोनों साल 2013 में पश्चिम बंगाल में गिरफ्तार हुए थे और 2 साल जेल में भी रहे थे। इसके बाद जेल से रिहा होने पर इन्हें बांग्लादेश डिपोर्ट कर दिया गया था। लेकिन ये दोनों साल 2015 में फिर अवैध रूप से सीमा पार कर भारत में आ गए और दलालों की मदद से सहारनपुर के पते से फर्जी आधार कार्ड, वोटर कार्ड और पासपोर्ट बनवा लिया।
पूछताछ में पता चला है कि दोनों बांग्लादेश, अमेरिका, सऊदी अरब, इटली, ब्रिटेन, ऑस्ट्रिया और म्यामांर के लोगों के संपर्क में थे। यूपी एटीएस आरोपियों के फोन से विदेशी नंबरों पर हुई बातचीत का ब्योरा जुटा रही है। वहीं, जांच एजेंसियों को आशंका है कि सहारनपुर से गिरफ्तार दोनों संदिग्ध, दिल्ली से गिरफ्तार जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों अब्दुल लतीफ मीर और अशरफ खटाना के संपर्क में थे।
बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार की रात जम्मू-कश्मीर के बारामूला और कुपवाड़ा के रहने वाले अब्दुल लतीफ मीर और अशरफ खटाना को गिरफ्तार किया था, ये दोनों कुख्यात आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )