जहरीली शराब कांड पर CM योगी का बड़ा एक्शन, आधी रात हटाए गए CP सुजीत पांडे, इंस्पेक्टर समेत 3 पुलिसकर्मी निलंबित

योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) ने बीते दिनों राजधानी लखनऊ (Lucknow) और फिरोजाबाद (Firozabad) में जहरीली शराब (Poisonous Liquor) से हुई मौत के मामले में एक बड़ी कार्रवाई की है. सीएम ने मंगलवार देर रात लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय को हटा दिया. एटीएस के एडीजी डीके ठाकुर को लखनऊ का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. इसके अलावा लखनऊ और फिरोजाबाद में संबंधित क्षेत्र के आबकारी निरीक्षकों को जहां तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.


वहीं दोनों जिलों के सहायक आबकारी आयुक्त/ जिला अधिकारी अधिकारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाकर आबकारी आयुक्त कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया है. साथ ही राजधानी लखनऊ में संबंधित बंथरा थाने के इंस्पेक्टर रमेश सिंह रावत, सब-इंस्पेक्टर गोपी श्याम और हेड कांस्टेबल प्रभाशंकर समेत 3 पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया है.


जानें पूरा मामला

दरअसल, राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र के लतीफनगर गांव में सरकारी राशन के कोटेदार द्वारा बीते एक लंबे समय से अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी. जिसके चलते बीते 15 नवंबर को ज़हरीली शराब के सेवन से अब तक 6 लोगो की मौत हो चुकी है. वही आधा दर्जन से अधिक लोग अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. वहीं 17 नवंबर को फिरोजाबाद के खैरागढ़ थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में भी 3 लोगो को जहरीली शराब पीने से मौत हो जाने के चलते न सिर्फ पूरे प्रदेश के आबकारी महकमे में हड़कंप मच गया. बल्कि आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली और भूमिका पर भी एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया.


सीएम ने दिया था जांच का आदेश

खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन घटनाओं पर अपनी नाराज़गी जताते हुए पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दे दिए. अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी ने कहा कि सीएम योगी के निर्देश पर लखनऊ और फिरोजबाद में शराब से हुई मौत के मामले में उच्च स्तरीय जांच कराई गई थी. जिसमें अवैध रूप से शराब के बेचे जाने की पुष्टि के बाद घोर लापरवाही बरतने के चलते जहां लखनऊ के आबकारी निरीक्षक सेक्टर-11 आलोक कुमार पांडेय और फिरोजाबाद के आबकारी निरीक्षक जसराना आर.के.सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.


दोनों जगह के आबकारी अधिकारियों पर भी गाज

वही लखनऊ के सहायक आबकारी आयुक्त/ जिला आबकारी अधिकारी सुदर्शन सिंह और फिरोजाबाद के सहायक आबकारी आयुक्त/ जिला आबकारी अधिकारी राम स्वार्थ चौधरी को भी तत्काल उनके पद से हटाकर इन सभी को आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज के कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है.


Also Read: ‘SHO मुझे निकम्मी कहते हैं, प्रताड़ित भी करते’, एंटीरोमियो प्रभारी बोलीं- मेरा ही शोषण हो रहा कैसे करूं नारी सशक्तिकरण ?


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )