उत्तर प्रदेश में जेहाद के नाम पर युवकों को भड़का रहे एक शख्स मोहम्मद इनामुल हक बरेली (Bareilly) को UP ATS ने गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिसमें कई अहम खुलासे हुए हैं। जांच-पड़ताल में अलकायदा एजेंट इनामुल हक (al qaeda agent inamul haq) की चार फेसबुक आईडी के बारे में जानकारी मिली है, जिसे फेसबुक ने सस्पेंड कर दिया था। वह टेलीग्राम एक्स एप्लीकेशन के जरिए यूपी से लेकर बांग्लादेश तक के लोगों के संपर्क में था।
अब एटीएस उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में उसके नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है। इसके अलावा एटीएस को अलकायदा एजेंट इनामुल हक के फोन से हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की फोटो मिली है। पिछले साल लखनऊ में कमलेश तिवारी की हत्या कर दी गई थी। उसके बारे में भी एटीएस अधिकारी इनामुल से पूछताछ कर रहे हैं।
Also Read: बरेली: युवाओं को जेहाद के नाम पर आतंकी बनने की ट्रेनिंग दे रहा था शख्स, यूपी एटीएस ने किया गिरफ्तार
वहीं कई आतंकवादियों के फोटोग्राफ भी इनामुल के मोबाइल से रिकवर किए गए हैं। इनामुल 2014 से ही ऐसे साहित्य में दिलचस्पी लेने लगा था जो कट्टरता को बढ़ावा देती हैं। इसके बाद वह अलकायदा से प्रभावित होकर, उससे जुड़े साहित्य और अलकायदा से जुड़े वीडियो मोबाइल पर अपलोड करने लगा।
बरेली शहर से उठाए गए इनामुल हक से लखनऊ में एटीएस की पूछताछ में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। एटीएस के सूत्र दावा कर रहे हैं कि इनामुल हक अलकायदा के संगठन अंसार गजवत उल हिंद की खुराफाती सोच से प्रभावित शख्स है और इस जेहादी संगठन के लिए बतौर स्लीपिंग मॉड्यूल्स काम कर रहा था। वह आतंकी प्रशिक्षण लेने के लिए जल्द ही पीओके जाने वाला था।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )