Seema Haidar Love Story: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को यूपी ATS ने हिरासत में लिया, ISI एजेंट होने का शक

नोएडा: पाकिस्तानी सीमा हैदर (Seema Haidar) एक बार फिर से गिरफ्तार हो सकती है. पाकिस्तानी नागरिक सीमा के बारे में यूपी एटीएस (UP ATS) ने भी जांच शुरू कर दी है. UP ATS केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के साथ कोऑर्डिनेशन कर सीमा के पाकिस्तान से यूपी आने और उसके कांटेक्ट के बारे में जांच कर रही है. सीमा हैदर के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से कनेक्शन के शक में जांच चल रही है. यूपी एटीएस, आईबी, नोएडा पुलिस समेत कई एजेंसियां इस एंगल पर जांच कर रही है. सीमा हैदर के फोन कॉल डिटेल की भी जांच की जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय खुफिया एजेंसी पाकिस्तान में अपने संपर्कों के जरिए सीमा हैदर का पूरा प्रोफाइल पता लगा रही है. उसके घर और परिवार के बारे में भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है. केंद्रीय एजेंसियों की जांच शुरू करने के बाद नोएडा पुलिस ने सीमा यादव की जमानत खारिज करने की तैयारी शुरू कर दी है. पुलिस को शक है कि सीमा साक्ष्यों को प्रभावित कर सकती है या फिर फरार हो सकती है. पुलिस ने विधिक सलाह लेने के बाद जमानत खारिज कराने के लिए कोर्ट में याचिका देने की पूरी तैयारी कर ली है. ऐसे में सीमा पर कानूनी शिकंजा कसता है तो सचिन की मुश्किलें बढ़ सकती है.

सीमा और सचिन मीणा 2019 में पबजी खेलने के दौरान एक-दूसरे के संपर्क में आए और फिर इनकी प्रेम कहानी शुरू हुई. इसके बाद फिर 13 मई 2023 को सीमा हैदर नेपाल के रास्ते बस में सवार होकर भारत में आ गई. उत्तर प्रदेश पुलिस के अनुसार, सीमा और सचिन ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रहते हैं, जहां सचिन किराने की दुकान चलाता है. वहीं पुलिस ने सीमा को बिना वीजा के नेपाल के जरिए अपने चार बच्चों के साथ अवैध तरीके से भारत में घुसने को लेकर चार जुलाई को गिरफ्तार कर था. इसके साथ ही सचिन को अवैध शरणार्थी को पनाह देने के आरोप में जेल भेज था. हालांकि इन दोनों को बाद में छोड़ दिया था और अब फिर से यूपी एटीएस ने सीमा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

Also Read: पाकिस्तान: सीमा हैदर को लौटाने की थी धमकी, अब मंदिर पर रॉकेट लॉन्चर से हमला, दहशत में हिन्दू समुदाय

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )