UP: BHU ने जारी की दलाई लामा की खोई डि.लिट डिग्री की डुप्लीकेट कॉपी

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने बौद्ध धर्म के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा (Dalai Lama) को 69 वर्ष पूर्व प्रदत्त ‘डॉक्टर ऑफ लेटर्स’ (D.Litt) की डिग्री की दूसरी प्रति भेंट की है। यह सम्मान उनके 90वें जन्मदिन के अवसर पर उन्हें पुनः प्रदान किया गया। रविवार को बीएचयू के कार्यवाहक कुलपति प्रो. संजय कुमार और संयुक्त कुलसचिव डॉ. अवधेश कुमार ने यह डिग्री तिब्बती संस्थान के कुलपति प्रो. वांगचुक दोर्जे नेगी को सौंपी। यह प्रति अब धर्मशाला स्थित संग्रहालय में संरक्षित की जाएगी।

1956 में मिला था सम्मान, बाद में हो गया था गुम

दलाई लामा को बीएचयू ने यह डिग्री 1956 में उस समय प्रदान की थी जब तिब्बत एक स्वतंत्र राष्ट्र था। लेकिन 1959 में जब वे तिब्बत छोड़कर भारत आए और शरण ली, तभी से यह डिग्री कहीं गुम हो गई थी। इस दुर्लभ सम्मान की अनुपस्थिति हाल ही में उस समय उजागर हुई जब बीएचयू की कुलसचिव डॉ. सुनीता चंद्रा धर्मशाला के मैक्लॉडगंज स्थित संग्रहालय में दर्शन के लिए पहुंचीं।

Also Read- दलाई लामा उत्तराधिकार विवाद: रिजिजू के बयान पर भड़का चीन, MEA बोला– भारत नहीं देगा धार्मिक मामलों में दखल

धर्मशाला संग्रहालय में डिग्री की अनुपस्थिति पर हुआ खुलासा

डॉ. सुनीता चंद्रा ने संग्रहालय में दलाई लामा को मिले अन्य सम्मानों की तस्वीरें देखीं, लेकिन बीएचयू की डिग्री की वास्तविक प्रति वहां नहीं मिली। जब उन्होंने संग्रहालय के निदेशक से बातचीत की तो पता चला कि यह डिग्री समय के साथ गुम हो चुकी है। इस पर उनके पति और बीएचयू के संयुक्त रजिस्ट्रार डॉ. अवधेश कुमार ने इसे पुनः उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

पुनः सम्मान मिलने पर समर्थकों में उत्साह

धर्मशाला से लौटने के बाद डॉ. अवधेश कुमार ने बीएचयू के प्रभारी कुलपति से इस संबंध में चर्चा की, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया कि दलाई लामा के 90वें जन्मदिवस पर उन्हें डिग्री की नई प्रति प्रदान की जाएगी। इस पहल से न केवल एक ऐतिहासिक दस्तावेज की पुनः प्राप्ति हुई है, बल्कि दलाई लामा के सम्मान में वृद्धि भी हुई है, जिससे उनके अनुयायियों में अपार खुशी देखने को मिल रही है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.