योगी सरकार ने पारदर्शी तरीके से भर्तियां कीं, सपा सरकार में सैफई से बनकर आती थी चयनितों की लिस्ट: स्वतंत्र देव सिंह

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे सभी दल एक दूसरे पर लगातार हमलावर हैं. इसी कड़ी में यूपी बीजेपी चीफ स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने पूर्ववती समाजवादी पार्टी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आज योगी आदित्यनाथ सरकार में सभी भर्तियां पारदर्शी तरीके से हुईं वहीं पिछली सपा सरकार में चयनितों की सूची सैफई से बनकर आती थी. स्वतंत्र देव सिंह शुक्रवार को फर्रूखाबाद (Farrukhabad) में युवा सम्मेलन में पहुंचे थे, इस दौरान ही उन्होंने ये बातें कहीं.

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि अटल जी नें देश के विकास के लिए बहुत कार्य किये, लेकिन सोनिया गाँधी के एक बयान के बाद उन्होंने चारपाई पकड़ ली. जिसके बाद वह इस दुनिया से ही चले गये. उन्होंने कहा की आजादी के 70 साल बाद कोई सरकार आयी है जिसने आस्था का सम्मान करनें का कार्य किया है. पीएम मोदी नें काशी और बनारस का जो विकास किया उससे लोगों में उनके प्रति आस्था बढ़ी है.

उन्होंने कहा कि कहा कि योगी सरकार नें प्रदेश में पारदर्शी तरीके से भर्तियाँ की लेकिन पिछली सरकार की तरह भर्ती की सूची सैफई से बनकर नही गयी. उन्होंने कहा कि लक्ष्मी साइकिल व पंजे पर बैठकर नही आतीं, लक्ष्मी कमल पर बैठकर आतीं है. प्रदेश में भ्रष्टाचार और अराजकता पूरी तरह समाप्त हुआ है. सरकार और संगठन किसी गलत का सहयोग नही करती है. हम वंशवाद की पार्टी नही है हम राष्ट्रबाद की बात करते हैं.

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने कहा कि जब पुरानी सरकार थी तो पाक का बोलबाला था, जबसे केंद्र में मोदी सरकार आयी है तब से पाक यदि एक गोली चलाता है तो हमारी सेना 100 गोली दागती है. उन्होंने धारा 370 और चीन के मुद्दे पर भी चर्चा की.सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि बाबा के एक इशारे पर कार पलट सकती है, माफियाओं के घर जमीदोज हो सकते हैं. उन्होंने तीखे तेवर दिखाते हुए कहा कि अखिलेश होश में रहें, यदि युवा मोर्चा के नौजवानों नें आस्तीन ऊपर कर ली तो भूसा भर देंगे.

INPUT- Abhishek Gupta

Also Read: UP के किसानों को नए साल में मिलने जा रहा बड़ा तोहफा, जानिए क्या है योगी सरकार का प्लान

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )