यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट: 95.40 प्रतिशत अंक के साथ फतेहपुर की दिव्यांशी ने प्रदेश में किया टॉप, मंत्री गुलाब देवी ने सभी बच्चों को दी बधाई

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने शनिवार यानी आज शाम चार बजे इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 (UP Board 12th Result) का परिणाम जारी कर दिया। माध्यमिक शिक्षा परिषद के मुख्यालय में बोर्ड की अध्यक्ष डॉ सरिता तिवारी के साथ बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने परीक्षा का परिणाम जारी किया। 12वीं की परीक्षा में फतेहपुर की दिव्यांशी (Divyanshi) ने प्रदेश में टॉप किया है। उन्हें 95.40 प्रतिशत अंक मिले हैं। इंटर में 85,33 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि हाईस्कूल की परीक्षा में 88.18 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।

मीडिया से बातचीत के दौरान यूपी बोर्ड की अध्यक्ष डाक्टर सरिता तिवारी ने बताया कि बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.25 और बालिकाओं का 91.69 प्रतिशत रहा। मेरिट लिस्ट में प्रयागराज की अंशिका यादव दूसरे स्थान पर हैं। बच्चा राम यादव इंटर कालेज भुलई का पूरा प्रयागराज की छात्रा अंशिका को 95 प्रतिशत अंक मिले हैं। अंशिका के साथ ही दूसरे स्थान पर बाराबंकी के श्री साईं इंटर कालेज लखपेड़ाबाग के योगेश प्रताप सिंह है। उनको भी 95 प्रतिशत अंक मिले हैं।

Also Read: यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट: कानपुर के प्रिंस पटेल ने किया टाप, दूसरे स्थान पर मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर

बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण करीब दो साल तक पठन-पाठन का कार्य प्रभावित होने के बाद इस वर्ष परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षाफल माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in तथा एनआइसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर देखा जा सकेगा। यूपी बोर्ड ने 47,75,749 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल घोषित किया। इसके साथ मेरिट लिस्ट भी जारी की गई।

प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा विभाग की मंत्री गुलाब देवी ने सभी सफल बच्चों को बधाई देने के साथ उत्तीर्ण ना होने वाले बच्चों को निराश ना होने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कक्षा दस में सफल सभी बच्चों को मेरी हार्दिक बधाई है। मैं इन सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )