यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट: कानपुर के प्रिंस पटेल ने किया टाप, दूसरे स्थान पर मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर

यूपी बोर्ड ने शनिवार को दिन में 2 बजे हाईस्कूल परीक्षा 2022 (UP Board 10th Result) का परिणाम घोषित कर दिया है। हाईस्कूल में 88.18 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। हाई स्कूल में कानपुर के प्रिंस पटेल (Prince Patel) ने टॉप किया है। प्रिंस पटेल को 97. 67 प्रतिशत अंक मिले हैं। प्रिंस पटेल कानपुर के अनुभव इंटर कालेज, मुरलीपुर, अर्रा के छात्र हैं।

वहीं, मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर दूसरे स्थान पर हैं, उन्हें 97.50 प्रतिशत अंक मिले हैं। संस्कृति ठाकुर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, गुलाब बारी मुरादाबाद की छात्रा हैं। जानकारी के अनुसार, दूसरे स्थान पर दो स्टूडेंट हैं। कानपुर नगर की किरन कुशवाहा को भी 97.50 प्रतिशत अंक मिले हैं। यह शिवाजी इंटर कालेज आरा कानपुर नगर की हैं।

Also Read: UP के ST/ST बुनकरों पर मेहरबान योगी सरकार, जल्द मिलेंगे उच्चीकृत हथकरघा व ऑटोमेटिक पावरलूम, 8 करोड़ के बजट का प्रावधान

हाईस्कूल के टापर्स में दस में से सात छात्राएं हैं। हाईस्कूल की परीक्षा में बालिकाओं ने बाजी मारी है। बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.69 तथा बालकों का 85.25 प्रतिशत है। तीसरे नंबर पर किरन कुशवाहा (97.50 प्रतिशत) कानपुर, चौथे नंबर पर अनिकेत शर्मा (97.33) कन्नौज, पांचवे नंबर पर पलक अवस्थी (97.17) कानपुर नगर, छठे नंबर पर आस्था सिंह (97.17) प्रयागराज, सातवें नंबर पर एकता वर्मा (97.00) सीतापुर, आठवें नंबर पर अथर्व श्रीवास्तव (97.00) रायबरेली, नौवें नंबर पर नैंसी वर्मा (97.00) कानपुर नगर और दसवें नंबर पर प्रांशी द्विवेदी (97.00) कानपुर नगर रही हैं।

यूपी हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में तीसरे स्थान पर रहने वाले अनिकेत शर्मा आइएएस अफसर बनना चाहते हैं। वह कन्नौज के तिर्वा के सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज के छात्र हैं। उन्हें 97. 33 प्रतिशत अंक मिले हैं। उनका नाम मेरिट लिस्ट में आने पर कालेज के उनके दोस्त तथा स्टाफ भी बेहद खुश हैं।

Also Read: योगी सरकार ने आयुर्वेद के विद्यार्थियों के हित में लिया बड़ा फैसला, अब हर माह मिलेगा 12 हजार रुपए इंटर्नशिप भत्ता

अनिकेत तिर्वा के शास्त्री नगर का रहने वाले हैं। उनको गणित और कला में 99-99 अंक मिले हैं। हिंदी और अंग्रेजी में 96-96, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में 97-97 अंक मिले हैं। अनिकेत ने बताया कि वह आइएएस बनना चाहते हैं।यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की टाप टेन सूची में प्रयागराज की आस्था सिंह चौथे स्थान पर रहीं। नैनी के रहने वाले आस्था के पिता केशव सिंह निजी विद्यालय में अध्यापक हैं। माता शकुंतला सिंह ग्रहणी हैं। आस्था का सपना अध्यापक बनना है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )