उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आज 25 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट्स घोषित कर दिए हैं। इस साल करीब 55 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनके लिए आज का दिन बेहद अहम रहा। रिजल्ट जारी होने के साथ ही छात्र आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in या डिजिलॉकर की वेबसाइट result.digilocker.gov.in पर जाकर अपने अंक देख सकते हैं।
हाई स्कूल में यश प्रताप सिंह बने टॉपर
इस बार यूपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा में जालौन के यश प्रताप सिंह ने 97.83% अंक प्राप्त कर टॉप किया है। वही इटावा की अंशी दूसरे स्थान पर रही हैं। टॉप 10 की सूची में कुल 55 छात्र शामिल हैं।
इंटरमीडिएट में प्रयागराज की महक जायसवाल ने मारी बाजी
12वीं की परीक्षा में प्रयागराज की महक जायसवाल ने 97.20% अंक हासिल कर राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है। अमरोहा की साक्षी को दूसरा स्थान मिला है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई!
आप सभी ने अपने अथक परिश्रम, अनुशासन और दृढ निश्चय से यह सफलता प्राप्त की है। यह उपलब्धि आपके अभिभावक एवं गुरुजनों को…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 25, 2025
रिजल्ट जारी होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि कड़ी मेहनत और अनुशासन का यह परिणाम है।
टॉपर्स को मिलेगा विशेष सम्मान
.@UPGovt द्वारा प्रदेश स्तर एवं जनपद स्तर के सभी टॉपर्स का सम्मान किया जाएगा।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 25, 2025
मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में शीर्ष स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
1. सबसे पहले http://upmsp.edu.in पर जाएं।
2. होमपेज पर अपनी कक्षा (10वीं/12वीं) का चयन करें।
3. रोल नंबर भरें और सबमिट करें।
4. स्क्रीन पर रिजल्ट ओपन होगा, जिसे डाउनलोड भी किया जा सकता है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )