Home Politics यूपी उपचुनाव की तारीख में बदलाव, अब 13 नहीं 20 नवंबर को...

यूपी उपचुनाव की तारीख में बदलाव, अब 13 नहीं 20 नवंबर को होगी वोटिंग, 23 को आएंगे नतीजे

UP By Election Date

उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव (UP By Election Date) के लिए मतदान की तारीख में बदलाव किया गया है। अब 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को मतदान होगा। चुनाव आयोग ने विभिन्न त्योहारों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है।

कई दलों ने की थी तारीख बढ़ाने की मांग

चुनाव आयोग के अनुसार, यूपी, केरल और पंजाब के कई विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव अब 13 नवंबर से बढ़ाकर 20 नवंबर को होंगे।

https://twitter.com/ANI/status/1853360220342477264

आयोग के आदेश में बताया गया कि 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व होने के चलते कांग्रेस, भाजपा, बसपा, आरएलडी और अन्य दलों ने मतदान की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग की थी, जिसके बाद आयोग ने तारीख में बदलाव का निर्णय लिया है।

Also Read: यूपी उपचुनाव: मतदान की तारीख आगे बढ़ाने पर अखिलेश का BJP पर कटाक्ष- टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे!

यूपी में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे, जिनमें गाजियाबाद, मीरपुर, कुंदरकी, खैर, करहल, सीसमऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझावां सीटें शामिल हैं। अयोध्या की मिल्कीपुर सीट का मामला कोर्ट में होने की वजह से वहां चुनाव की तारीख की घोषणा नहीं की गई है। 20 नवंबर को होने वाले मतदान के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange