उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को हुए उपचुनाव के नतीजे (UP By Election Result) आज सामने आ रहे हैं। मतगणना शुरू हो चुकी है, और सुबह नौ बजे से रुझान मिलने शुरू हो गए हैं। दोपहर एक बजे तक यह साफ हो जाएगा कि इन उपचुनावों में भाजपा का दबदबा कायम रहा या समाजवादी पार्टी ने बाजी मारी।
सीसीटीवी के जरिए की जा रही निगरानी
ताजा जानकारी के अनुसार, नौ सीटों में से पांच पर भाजपा और चार पर सपा बढ़त बनाए हुए हैं। चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की हैं। मतगणना केंद्रों पर पुलिस बल की कड़ी तैनाती के साथ-साथ कंट्रोल रूम से सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जा रही है।
Also Read: OPINION: पीएम मोदी की एक और ऐतिहासिक विदेश यात्रा तथा एक और सम्मान
करहल सीट पर कांटे की टक्कर
मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई। यहां सपा के तेज प्रताप यादव और भाजपा के अनुज यादव के बीच सीधी टक्कर है। खैर विधानसभा सीट पर शुरुआती रुझानों में भाजपा आगे चल रही है।कानपुर की सीसामऊ सीट पर सपा की नसीम सोलंकी ने बढ़त बना ली है।
AIMIM उम्मीदवार का आरोप
मीरापुर विधानसभा सीट पर AIMIM उम्मीदवार अरशद राणा ने मतदान प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। अरशद राणा ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में धांधली की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने मतदाताओं को डराने का काम किया। “जहां 80-90% तक मतदान की उम्मीद थी, वहां सिर्फ 50% ही मतदान हुआ। ककरौली गांव में जहां 12-13 हजार वोट पड़ने चाहिए थे, वहां सिर्फ 1600 वोट पड़े। पहले प्रशासन मतदान के लिए प्रेरित करता था, लेकिन इस बार मतदाताओं पर दबाव बनाया गया।”
आने वाले घंटों में परिणाम और स्पष्ट हो जाएंगे, जिससे पता चलेगा कि भाजपा या सपा में से कौन सी पार्टी उपचुनावों में अपनी पकड़ मजबूत करती है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )