वाराणसी: चोरी के आरोपी ने सिपाही को बाइक के सामने धकेला, टक्कर से पैर हुआ फ्रैक्चर

वाराणसी (Varanasi) के बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ स्थित सब्जी मंडी में शुक्रवार सुबह चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक ने सिपाही (Constable) को तेज रफ्तार बाइक के सामने धकेल दिया, जिससे सिपाही का पैर फ्रैक्चर हो गया। पुलिस और बाजारवासियों की मदद से आरोपी को करीब एक किलोमीटर दूर एक बाउंड्रीवाल के पीछे से गिरफ्तार कर लिया गया।

क्या है मामला

हरहुआ की पुरानी सब्जी मंडी में पिछले एक महीने में छह बाइक चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। शुक्रवार सुबह एक युवक ने मंडी में एक किसान की बाइक का लॉक तोड़ दिया और भागने की कोशिश की। वाहन मालिक ने युवक को पकड़ लिया, जिसके बाद मंडी में मौजूद लोगों ने उसकी पिटाई कर पुलिस को सूचित किया।

Also Read: UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी, यहां देख सकते हैं रिजल्ट

घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर हरहुआ पुलिस चौकी लाया। सिपाही उपेंद्र कुमार ने आरोपी का पुरानी घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज से मिलान किया, जिसमें यह पुष्टि हुई कि उसने पहले भी बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।

भागने की कोशिश और सिपाही पर हमला

थाने ले जाने की तैयारी के दौरान आरोपी ने लघुशंका का बहाना बनाया और चौकी से बाहर निकलकर भागने लगा। जब सिपाही उपेंद्र कुमार ने उसे पकड़ने की कोशिश की, तो उसने सिपाही को तेज रफ्तार बाइक के सामने धकेल दिया। इस टक्कर से सिपाही का पैर टूट गया, जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां उनके पैर में प्लास्टर चढ़ाया गया।

पुलिस का बयान

बड़ागांव थानाध्यक्ष अतुल सिंह ने बताया कि आरोपी को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में वह अपना नाम और पता गलत बता रहा है। उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )