समाजवादी पार्टी ने बुधवार को बांगरमऊ और देवरिया विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की। बांगरमऊ (Bangarmau) विधानसभा क्षेत्र से सुरेश पाल (Suresh Pal) उपचुनाव लड़ेंगे। गंगाघाट कोतवाली में सुरेश पाल की हिस्ट्रीशीट है। इन पर 9 मुकदमें दर्ज हैं।
वहीं, कानपुर के चकेरी थाने में इनके खिलाफ 8 मुकदमें दर्ज हैं, जिसमें गृह-अतिचार, गैंगरेप, धोखाधड़ी, कूट रचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी रजिस्ट्री कराना, घर में घुसकर मारपीट, बलवा, हत्या का प्रयास, मारपीट, वसूली, एसटीएससी एक्ट, फिरौती व संपत्ति को क्षति पहुंचाने के मामले हैं। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुरेश पाल के खिलाफ गंगाघाट कोतवाली में बंधक बनाने व धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है। गंगाघाट कोतवाली के कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक अजय त्रिपाठी ने बताया कि गंगाघाट से सुरेश पाल हिस्ट्रीशीटर हैं।
वहीं, सपा जिलाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सुरेशपाल को बांगरमऊ से प्रत्याशी बनाया है, पूरा संगठन एकजुट होकर उन्हें चुनाव लड़ाएगा। सपा प्रत्याशी सुरेशपाल की पत्नी वंदनापाल 2005 में सिकंदरपुर सरोसी ब्लाक की ब्लाक प्रमुख रहीं हैं। वह स्वयं वर्ष 2001 में जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं।
सुरेश पाल 2003 में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़े और हार गए थे। साल 2012 में कांग्रेस से गंगाघाट नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़कर हारे थे। इसके बाद 2017 में उन्होंने बसपा से टिकट के लिए हरी झंडी मिली थी बाद में टिकट काट दिया गया था। इस पर 2017 में उन्होंने सदर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ा था और हार गए थे।
Also Read: सहारनपुर: BSP के पूर्व MLC और खनन माफिया हाजी इकबाल के घर ED का छापा
सपा प्रत्याशी सुरेशपाल पाल बसपा शासन काल में बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे पूर्वमंत्री स्व. रामशंकर पाल के भतीजे हैं। सपा प्रत्याशी सुरेश पाल ने कहा जिन मुकदमों को लेकर हिस्ट्रीशीट खोली गई थी उनमें कई में हमारे पक्ष में निर्णय आ चुका हैं और निर्दोष साबित हो चुका हूं।
Input – Gaurav Sharma
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )
















































