सहारनपुर: BSP के पूर्व MLC और खनन माफिया हाजी इकबाल के घर ED का छापा

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में खनन माफिया और पूर्व बहुजन समाज पार्टी (बसपा) एमएलसी हाजी इकबाल (Hazi Iqbal) के घर पर बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापा मारा है। सूत्रों ने बताया कि 2 इनोवा कार से ईडी की टीम सहारनपुर पहुंची है। इसके बाद स्थानीय पुलिस को लेकर ईडी की टीम हाजी इकबाल के घर पहुंची।


बताया जा रहा है कि ईडी की टीम लखनऊ से आई है, जो घर के अंदर जांच कर रही है। वहीं, मीडिया को अंदर जाने की परमिशन नहीं है। सूत्रों ने बताया कि मुखौटा कंपनियों के जरिये प्रदेश की बंद चीनी मिलें खरीदने सहित अन्य मामलों को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। प्रवर्तन निदेशालय के साथ ही सीबीआई भी जांच कर रही है।


Also Read: BSP के पूर्व MLC मोहम्मद हाजी इकबाल की ग्लोकल यूनिवर्सिटी और मसूरी के होटल को अटैच करेगा प्रवर्तन निदेशालय!


अवैध खनन करके पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के आरोप में हाजी इकबाल के भाई बसपा एमएलसी महमूद अली और अमित जैन के खिलाफ एनजीटी ने हाल ही में 50-50 करोड़ का जुर्माना लगाया था। उसकी वसूली के लिए गत छह अक्तूबर को ही आरसी जारी हुई थी।


इससे पहले ईडी ने हाजी इकबाल के बेटे के बयान भी दर्ज किए थे। हाजी इकबाल की सहारनपुर के बादशाहीबाग के पास करीब 700 एकड़ में बनी ग्लोकल यूनिवर्सिटी (Glocal University) और मसूरी के होटल सहित पूरी संपत्ति की जानकारी इकट्ठा की गई थी। सूत्रों के मुताबिक, सपा सरकार में इकबाल की गिनती बेहद प्रभावशाली लोगों में होती थी। वह तत्कालीन खनन मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा के भी बेहद करीब थे।


Also Read: गायत्री प्रजापति की मुश्किलें बढ़ीं, पूर्व मैनेजर ने ED को दी कई बेनामी संपत्तियों और धंधों की जानकारी


बसपा शासनकाल में हुए बहुचर्चित एनआरएचएम और खनन घोटाले के अलावा चीनी मिलों की बिक्री में हुए घोटाले में भी इकबाल का नाम आया था। माना जाता है कि इकबाल ने अपनी काली कमाई विश्वविद्यालय के निर्माण और होटल के कारोबार में लगाई। सीबीआई के बाद उन पर ईडी ने भी शिकंजा कसा।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )