उत्तर प्रदेश की रामपुर स्वार (Suar) और मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट (Chhanbey Seat) के लिए उपचुनाव (By Election) में मतदान (Voting) शुरू हो गया है। सुबह नौ बजे तक के स्वार में 18.40 प्रतिशत और छानबे में 19.16 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इन दोनो ही सीटों पर बुधवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चलेगा। मतदान केंद्रों पर जो मतदाता शाम छह बजे तक उपस्थित रहेंगे उन सभी को वोट डालने दिया जाएगा।
समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र टांडा, दढ़ियाल, लंबाखेड़ा, अकबराबाद, रसूलपुर, फरीदपुर, खेमपुर, मिलक काजी में पुलिस मुस्लिम मतदाताओं को वोट डालने से रोक रही है। बार-बार आईडी चेक करने के नाम पर परेशान किया जा रहा है। मतदाताओं को पुलिस पीट रही है।
#WATCH | Uttar Pradesh: People queue up outside a polling station in Mirzapur as polling gets underway for Chhanbey Assembly by-election. pic.twitter.com/fuXABI6hP8
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 10, 2023
पार्टी ने आरोप लगाया कि मिजार्पुर की छानबे विधानसभा की बूथ संख्या 145, 146, 137, 138, 270, 271 पर सपा के बूथ एजेंट को पीठासीन अधिकारी एजेंट नहीं बना रहे हैं। मिजार्पुर की छानबे विधानसभा उपचुनाव के लिए जारी वोटिंग को प्रभावित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल सपा कार्यकर्ताओं को फोन करके धमका रहे हैं।
गौरतलब हो की स्वार और छानबे दोनों ही सीटों के चुनाव नतीजे नगरीय निकाय चुनाव के साथ ही 13 मई को आएंगे। स्वार व छानबे विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा के उम्मीदवार मैदान में नहीं हैं। दोनों ही सीट पर भाजपा की सहयोगी अपना दल (एस) के उम्मीदवार मैदान में है।
#WATCH | People queue up to cast their votes for Suar By-election, Uttar Pradesh
The seat was vacated following the disqualification of SP leader Abdullah Azam after his conviction in a 15-year-old case in February this year. pic.twitter.com/FzMLakz7VU
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 10, 2023
इनका सीधा मुकाबला मुख्य विपक्षी दल सपा के उम्मीदवारों से है। उपचुनाव में बसपा ने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं। कांग्रेस ने छानबे सीट पर अपना उम्मीदवार उतारा है जबकि स्वार सीट पर प्रत्याशी नहीं खड़ा किया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )