UP Bypolls 2024: यूपी की 4 विधानसभा सीटों के लिए बीजेपी ने घोषित किए प्रत्याशी, लखनऊ पूर्व से ओपी श्रीवास्तव को टिकट

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तर प्रदेश की चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव (UP Bypolls 2024) के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। लखनऊ पूर्व से बीजेपी ओपी श्रीवास्तव को प्रत्याशी बनाया है। ओपी श्रीवास्तव भाजपा के पूर्व क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष रहे हैं। यह सीट पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन के बेटे आशुतोष टंडन के निधान के बाद रिक्त हुई है। इस सीट पर 20 मई को लकोसभा चुनाव के साथ ही मतदान होगा।

ददरौल से अरविंद सिंह को बनाया प्रत्याशी

वहीं, भाजपा ने शाहजहांपुर की ददरौल से अरविंद सिंह, बलरामपुर की गैंसड़ी से शैलेंद्र सिंह शैलू और सोनभद्र के दुद्धी विधानसभा सीट से श्रवण गोंड को टिकट दिया है। ददरौल सीट मानवेंद्र सिंह के निधन के बाद रिक्त हुई है। बीजेपी प्रत्याशी श्रवण गोंड आरएसएस के जिला प्रचारक रह चुके हैं। वह अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग और राज्य वन जीव बोर्ड के सदस्य भी रहे हैं।

वहीं, गैंसड़ी सीट शिव प्रताप यादव के निधन और दुद्धी विधानसभा सीट पर रामदुलार के अयोग्य ठहराए जाने के बाद उपचुनाव हो रहे हैं। यूपी विधानसभा की दुद्धी सीट सपा का मजबूत गढ़ रही है। वर्ष 2022 के चुनाव में पहली बार इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार के रूप में रामदुलार गोंड विधायक चुने गए थे, लेकिन वह अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए।

Also Read: लोकसभा चुनाव: BJP ने यूपी की 2 सीटों उतारे प्रत्याशी, देवरिया से शशांक मणि त्रिपाठी व फिरोजाबाद से ठाकुर विश्वदीप सिंह को मिला टिकट

पिछले साल 15 दिसंबर को सोनभद्र की एमपी-एमएलए कोर्ट ने किशोरी से दुष्कर्म के पुराने मामले में रामदुलार को 25 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उनकी विधानसभा से सदस्यता खत्म हो गई थी। बता दें कि ददरौल में लोकसभा चुनाव के साथ चौथे चरण में 13 मई को, गैंसड़ी सीट पर लोकसभा चुनाव के दौरान 6ठवें चरण में 25 मई को और दुद्धी सीट पर सातवें चरण में 1 जून को मतदान मतदान कराए जाएंगे। इन सभी सीटों पर चार जून को परिणाम आएंगे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )