प्रयागराज: पंखे से लटकता कांस्टेबल तो बेड पर पड़ी मिली महिला सिपाही की लाश, पुलिस कमिश्नर बोले- जल्द होगा घटना का खुलासा

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) जनपद में मंगलवार की शाम एक बंद कमरे में महिला कांस्टेबल और सिपाही का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से हड़कंप मच गया। महिला कांस्टेबल की पहचान प्रिया और सिपाही की पहचान राजेश के रूप में की गई है। सिपाही राजेश का शव पंखे से लटका मिला, जबकि महिला सिपाही की लाश बेड पर पड़ी मिली।

ड्यूटी पर नहीं गया था सिपाही

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा, डीसीपी सिटी दीपक भूकर समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। उधर, फॉरेंसिक की 2 टीमों ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। माना जा रहा है कि दोनों पुलिसकर्मियों ने सुसाइड किया है। सूत्रों ने बताया कि महिला सिपाही मिन्हाजपुर इलाके में किराए पर कमरा लेकर रहती थी। पुराने शहर के शाहगंज थाना क्षेत्र का मिन्हाजपुर इलाका घनी आबादी का है। यहां कई लॉज और होटल हैं।

Also Read: ललितपुर: पुलिस लाइन के बैरक में अचानक बिगड़ी सिपाही की हालत, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

यहां एक तीन मंजिल की बिल्डिंग में कई लोग किराए पर रहते हैं। प्रयागराज पर्यटन थाने में तैनात महिला कांस्टेबल प्रिया तिवारी ने भी इसी मकान की दूसरी मंजिल पर किराए पर कमरा ले रखा था। वहीं, कमरे में मृत मिला सिपाही राजेश वैष्णव एसीपी कोतवाली के ऑफिस में तैनात था। सिपाही राजेश मंगलवार को ड्यूटी पर नहीं गया तो साथ पुलिसकर्मी उसका पता लगाने में जुट गए। शाम सात बजे के बाद पुलिस को सूचना मिली कि महिला सिपाही का कमरा अंदर से बंद है।

पंखे से लटका मिला सिपाही का शव

इसके बाद शाहगंज कोतवाली थाने की फोर्स के साथ डीसीपी वहां पहुंचे। काफी मेहनत के बाद दरवाजा खोला गया तो कमरे में सिपाही राजेश का शव पंखे से लटका मिला, जबकि दूसरे कमरे में महिला सिपाही प्रिया का शव बेड पर पड़ा था। वहीं, इसकी सूचना मिलते ही पुलिस आयुक्त रमित शर्मा भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद फोरेंसिक की दो टीमें और डॉग स्क्वायड की टीम बुलाई गई। दोनों कमरों से उंगलियों के निशान उठाए गए हैं।

Also Read: सीतापुर: महिला सिपाही ने DGP को पत्र लिख मांगी मदद, SHO और सिपाहियों पर ड्यूटी के नाम पर वसूली का लगाया आरोप

बताया जा रहा है कि सिपाही राजेश मथुरा का रहने वाला है, जबकि प्रिया तिवारी कानपुर की है। कमरे में सुसाइड नोट की तलाश हो रही है। वहीं, पुलिस कमिश्नर का कहना है कि घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शुरुआत जांच में पता चला है कि सिपाही राजेश ने तो आत्महत्या की है। वहीं महिला सिपाही प्रिया की मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगी। उनकी मोबाइल की कॉल डिटेल की जांच भी की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )