UP Cabinet Meeting: योगी कैबिनेट में 16 प्रस्तावों पर लगी मुहर, अब एक होंगी 3 बिजली कंपनियां

योगी सरकार (Yogi Government) की कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) मंगलवार को लोकभवन में संपन्न हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में हुई बैठक में बिजली विभाग के रामनगरी अयोध्या के साथ ही शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के प्रस्तावों पर मुहर लगी है। कैबिनेट बैठक में 16 प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई है।

जानकारी के अनुसार, कैबिनेट बैठक में विभिन्न विभागों के कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। मंगलवार को हुई इस बैठक में कई अहम विषयों पर चर्चा भी की गई। स्वास्थ्य व शिक्षा से जुड़े प्रस्ताव के साथ ही अयोध्या और वाराणसी से जुड़े प्रस्ताव पर भी कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी है। अब अयोध्या व वाराणसी के विकास कार्य और तेजी से होंगे। अयोध्या के विजन 2047 को भी नई उड़ान मिलेगी।

Also Read: अब मिशन ‘वन ट्रिलियन डॉलर’ के हिसाब से विकसित होंगे UP के शहर, स्टार्टअप और निवेश को मिलेगा बढ़ावा

अब एक होंगी तीन बिजली कंपनियां

बैठक की जानकारी देते हुए ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा ने बताया कि तीन कंपनियों को मर्ज कर एक कंपी बनाया जाएगा। राज्य उत्पादन विद्युत निगम, जल विद्युत उत्पादन निगम और जवाहर विद्युत उत्पादन निगम को जोड़कर एक कंपनी बनाया जाएगा। तीनों अब एक कंपनी के रूप में कार्य करेंगी। अब यह यूपी राज्य उत्पादन विद्युत निगम के नाम से जानी जाएंगी।

Also Read: UP के हर नागरिक की समस्या सुन रही है योगी सरकार, जनसुनवाई एप पर दर्ज 3.6 करोड़ से ज्यादा शिकायतों का किया निस्तारण

उन्होंने बताया कि ऊर्जा विभाग ने गुड गवर्नेंस की दिशा में तीन बिजली उत्पादन कंपनियों को एक करने का फैसला किया है। अब उप्र राज्य विद्युत निगम उत्पादन निगम लिमिटेड, जवाहरपुर विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड और उप्र जल विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड तीनों ही कम्पनियों का विलय होगा। इससे प्रशासनिक क्षमता बढ़ेगी, खर्च कम होंगे। विलय के बाद यूपी राज्य विद्युत निगम उत्पादन निगम लिमिटेड बनेगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )