बिकरू कांड के शहीदों के परिजनों को पुलिस कमिश्नर ने किया सम्मानित, कहा- हम भाई पिता और बेटा बनकर निभायेंगे हर फर्ज

स्वतंत्रता दिवस के दिन यूपी की पुलिस लाइनों और थानों में भी बाकी जगहों की तरह की कई कार्यक्रम आयोजित हुए थे। इसी क्रम कानपुर जिले में शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस मौके पर बिकरू कांड के शहीदों को भी बुलाया गया। इस सम्मान समारोह में पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पुलिस महकमा शहीदों के परिवार में पिता, भाई और बेटे की तरह अपनी जिम्मेदारियों को निभाएगा। परिजनों की याद ताजा हुईं तो एक बार फिर आंखे नम हो गईं और भावुक हो गए।

पुलिस कमिश्नर ने किया शहीदों को नमन

जानकारी के मुताबिक, आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पुलिस लाइन सभागार के इस कार्यक्रम में शहीदों के परिजन पहुंचे थे। बिकरू कांड में शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा के घर से पत्नी आशा मिश्रा, शहीद दरोगा महेश कुमार यादव के घर से पत्नी सुमन देवी, शहीद दरोगा अनूप कुमार सिंह के घर से पत्नी नीतू सिंह और शहीद कांस्टेबल बबलू कुमार के घर से पिता महावीर और माता बैजंती कार्यक्रम में पहुंची थीं।

कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने सभी को सम्मानित किया। कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड ने सभी के बलिदान को याद करते हुए कहा कि इनके बलिदान के कारण ही आज यूपी पुलिस का नाम ऊंचा हुआ है, यूपी पुलिस ऐसे शहीदों के परिजनों के लिये कई कल्याणकारी योजना व कार्यक्रम चला रही है।

कई बड़े अफसर रहे मौजूद

इस अवसर पर शहीदों के परिजनों के साथ कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनन्द प्रकाश तिवारी, एडिशनल पुलिस कमिश्नर आनन्द कुलकर्णी, सभी डीसीपी, सभी एसीपी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Also read: Video: बदायूं में ‘जलवा तेरा जलवा’ गाने पर महिला सिपाहियों ने जमकर किया डांस, हाथों में तिरंगा लेकर खूब लगाए ठुमके

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )