लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में मंगलवार को राज्य कैबिनेट की बैठक आयोजित होगी। बैठक में पीडब्ल्यूडी और आवास विभाग से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना है। इनमें हाइटेक टाउनशिप नीति में संशोधन और नगरीय उपयोग प्रभार शुल्क की नियमावली को मंजूरी दी जा सकती है।
यमुना एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न एक्सप्रेसवे का जुड़ाव
यमुना एक्सप्रेसवे को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जोड़ने की जिम्मेदारी अब यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) से हटाकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को दी जा रही है। इस सिलसिले में यीडा द्वारा पूर्व में स्वीकृत प्रस्ताव को रद्द करने का निर्णय संभावित है, जिससे एनएचएआई को निर्माण कार्य के लिए हरी झंडी मिल सके।
हाइटेक टाउनशिप नीति में संशोधन का प्रस्ताव
राज्य सरकार उत्तर प्रदेश हाइटेक टाउनशिप नीति में संशोधन से संबंधित प्रस्ताव को भी बैठक में रख सकती है। यह संशोधन नई शहरी परियोजनाओं को अधिक व्यावहारिक और आकर्षक बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
नई नियमावली तैयार
नगरीय क्षेत्रों में भूमि उपयोग परिवर्तन से जुड़े शुल्कों की वसूली को लेकर एक नई नियमावली तैयार की गई है, जिसे कैबिनेट की मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इससे नगरीय विकास परियोजनाओं में पारदर्शिता और प्रक्रिया की स्पष्टता बढ़ेगी।
‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर बोले मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोहराया है कि ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ की अवधारणा देश में राजनीतिक स्थिरता के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव कराना न केवल जनता पर आर्थिक बोझ डालता है, बल्कि यह राजनीतिक अस्थिरता, भ्रष्टाचार और विकास की गति में रुकावट का कारण भी बनता है।