उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) में औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता (Nand Gopal Gupta) ‘नंदी’ को जान से मारने की धमकी (Death Threat) दी गई है। मंत्री के सीयूजी नंबर पर अलग-अलग नंबरों से कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गई है। फोन करने वाले ने कहा कि बहुत बड़े नेता बनते हो…देख लेंगे तुमको।
औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 9 अप्रैल की शाम 5:55 बजे से 6:05 के बीच 4 अलग-अलग नंबरों से फोन आए थे, जिसे समीक्षा अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने उठाया। फोन करने वाले ने मंत्री को जान से मारने की धमकी दी। समीक्षा अधिकारी ने इसकी जानकारी मंत्री को दी।
Also Read: Anil Dujana Encounter: मेरठ में UP STF ने मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर अनिल दुजाना को किया ढेर
वहीं, पुलिस ने नंद गोपाल नंदी की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। हजरतगंज कोतवाली में 4 मोबाइल नंबरों को लेकर केस दर्ज किया गया है। पुलिस सर्विलांस और साइबर सेल की मदद से मामले की जांच शुरू हो गई। पता चला है कि 3 मोबाइल नंबर और एक बेसिक फोन का नंबर का इस्तेमाल हुआ था। पुलिस इन नम्बरों की कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी के बारे में जानकारी जुटा रही है।
जानकारी के अनुसार, मंत्री नंद गोपाल नंदी ने 25 अप्रैल को डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक से शिकायत की गई थी। डीसीपी के निर्देश पर मामले की जांच के बाद हजरतगंज थाना में एफआईआर दर्ज हुई। बता दें कि नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ इलाहाबाद दक्षिण सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं। वह योगी सरकार में प्रदेश के औद्योगिक मंत्री भी हैं। वहीं, उनकी पत्नी अभिलाशा गुप्ता प्रयागराज से मेयर रही हैं।