पूरे देश में हिंदी भाषा को लेकर विवाद जारी है। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हमें संवाद के तौर पर हिंदी का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करना चाहिए। इस बयान के बाद अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसी क्रम में यूपी की योगी सरकार में मत्स्य पालन मंत्री संजय निषाद (Sanjay Nishad) का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को हिंदी भाषा (Hindi Language) से ऐतराज है उन्हें भारत छोड़ देना चाहिए।
हाल ही में बॉलीवुड एक्टर और कन्नड़ अभिनेता किचा सुदीप के बीच भी हिंदी को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद योगी कैबिनेट में मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जो लोग भारत में रहना चाहते हैं, उन्हें हिंदी आनी चाहिए और अगर किसी को हिंदी पसंद नहीं है तो यह माना जाएगा कि वह विदेशी है या विदेशी शक्तियों से जुड़े हुए हैं।
Also Read: काशी में PM मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट पर्यटन स्थल NaMo Ghat बनकर तैयार, Pictures में देखिए क्या है खास
संजय निषाद ने कहा कि हम क्षेत्रीय भाषाओं का सम्मान करते हैं, लेकिन यह देश एक है और भारत का संविधान कहता है कि भारत ‘हिंदुस्तान’ है, जिसका मतलब हिंदी बोलने वालों के लिए जगह है। उन्होंने कहा कि मेरे मन में सभी क्षेत्रीय भाषाओं का सम्मान है लेकिन हिंदी कानून के अनुसार राष्ट्रभाषा है।
"If you live in India you must love Hindi. If not, you will be considered a foreigner. If you can't speak Hindi, you must leave the country and go somewhere else"
– Sanjay Nishad, BJP, Minister in UP Govt
Full video https://t.co/FVKaMiIOcT pic.twitter.com/cFvm3NbWJh
— பூதம் (@angry_birdu) April 29, 2022
उन्होंने कहा कि कानून का उल्लंघन करने वाले को सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए। चाहे वह कितना भी बड़ा राजनेता या शक्तिशाली क्यों न हो। संजय निषाद ने कहा कि कहा कि कुछ लोग हिंदी का विरोध कर देश का माहौल खराब करने और तनाव पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं। इन लोगों को मुहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )