काशी में PM मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट पर्यटन स्थल NaMo Ghat बनकर तैयार, Pictures में देखिए क्या है खास

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का पर्यटन स्थल बन कर तैयार हो गया है. प्राचीनता को संजोए हुए आधुनिकता के साथ तालमेल मिलाकर चलती काशी के घाटों की शृंखला में एक और पक्का घाट नमो (खिड़किया) घाट (Namo Ghat) जुड़ गया है. घाट की बनावट और अंतर्राष्ट्रीय सुविधा के साथ नमस्ते करता हुआ स्कल्पचर पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है. अब इसे नमो घाट भी कहा जाने लगा है.

 खिरकिया घाट से क्रूज के जरिए पास के अन्य शहरों का भ्रमण भी कर सकते हैं. वहीं मल्टीपर्पज प्लेटफार्म से एक से अधिक चौपर उड़ान भरकर अन्य धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों तक जा सकता है. इंजीनियर इंडिया लिमिटेड के मैनेजर दुर्गेश ने बताया कि गाबियन (GABION) और रेटेशन वाल से घाट तैयार किया गया है. जिससे बाढ़ में घाट सुरक्षित रहेगा. ये देखने में पुराने घाटों की तरह है. यहां घाट तक गाड़िया जा सकती है. घाट पर ही वाहन की पार्किंग की व्यवस्था है.

वाराणसी स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. डी. वासुदेवन ने बताया कि करीब 21000 स्क्वायर मीटर में बन रहे इस घाट की लागत लगभग 34 करोड़ रुपये है. जो लगभग आधा किलोमीटर लंबा है. इसका पहला फेज बनकर तैयार हो गया है. इसके निर्माण में मेक इन इंडिया का विशेष ध्यान दिया गया है.

 इसके साथ ही यहां पर ओपेन थियेटर है, लाइब्रेरी, बनारसी खान पान के लिए फूड कोर्ट है, मल्टीपर्पज प्लेटफार्म होगा जहां हेलीकाप्टर उतरने के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हो सकता है. यहां काशी विश्वनाथ धाम सुगम दर्शन का टिकट ले सकते हैं. जेटी से बोट द्वारा श्री काशी विश्वनाथ धाम जा सकेंगे. गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए सीएनजी से चलने वाली नाव के लिए फ्लोटिंग सीएनजी स्टेशन भी खिरकिया घाट पर बना है. इसके अलावा अन्य गाड़ियों के लिए भी यहां अलग से सीएनजी स्टेशन है.

इस घाट पर वोकल फॉर लोकल भी दिखेगा. यहां पर्यटक सुबह-ए-बनारस का नजारा देख और गंगा आरती में शामिल हो सकेंगे. वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स का मजा ले सकेंगे ,सेहतमंद रहने के लिए सुबह मॉर्निंग वॉक, व्यायाम और योग कर सकेंगे, दिव्यांगजन और बुजुर्गों के लिए मां गंगा के चरणों तक रैंप बना है.

​​​जल, थल, वायु मार्ग से जुड़ा काशी का एकमात्र घाट

इसके साथ ही यहां पर ओपेन थियेटर है, लाइब्रेरी, बनारसी खान पान के लिए फूड कोर्ट है, मल्टीपर्पज प्लेटफार्म होगा जहां हेलीकाप्टर उतरने के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हो सकता है. यहां काशी विश्वनाथ धाम सुगम दर्शन का टिकट ले सकते हैं.

​​​बियाबान खिड़कियां घाट बना अब नमो घाट

जेटी से बोट द्वारा श्री काशी विश्वनाथ धाम जा सकेंगे. गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए सीएनजी से चलने वाली नाव के लिए फ्लोटिंग सीएनजी स्टेशन भी खिरकिया घाट पर बना है. इसके अलावा अन्य गाड़ियों के लिए भी यहां अलग से सीएनजी स्टेशन है.

​दिव्यांग भी सीधे कर सकेंगे गंगा का आचमन

खिरकिया घाट से क्रूज के जरिए पास के अन्य शहरों का भ्रमण भी कर सकते हैं. वहीं मल्टीपर्पज प्लेटफार्म से एक से अधिक चौपर उड़ान भरकर अन्य धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों तक जा सकता है.

​21 हजार वर्ग मीटर में बना घाट, 34 करोड़ लागत

इंजीनियर इंडिया लिमिटेड के मैनेजर दुर्गेश ने बताया कि गाबियन (GABION) और रेटेशन वाल से घाट तैयार किया गया है. जिससे बाढ़ में घाट सुरक्षित रहेगा. ये देखने में पुराने घाटों की तरह है. यहां घाट तक गाड़िया जा सकती है. घाट पर ही वाहन की पार्किंग की व्यवस्था है.

Also Read: डेढ़ साल से बिना बताए गायब थे 2 डॉक्टर, CM योगी ने कर दिया सस्पेंड

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )