लोकसभा चुनाव आते-आते उत्तर प्रदेश की सियासत बेहद दिलचस्प होती जा रही है, यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सपा-बसपा गठबंधन को लेकर बड़ा एलान किया है. जिसके मुताबिक कांग्रेस उत्तर प्रदेश में सपा मुखिया अखिलेश यादव, बसपा मुखिया मायावती और रालोद अध्यक्ष अजीत सिंह और उनके बेटे और रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेगी. इतना ही नहीं कांग्रेस ने कुल 7 सपा-बसपा-रालोद गठबंधन को दी हैं.
रविवार को पार्टी मुख्यालय पर राज बब्बर बोले “गठबंधन ने हमारे लिए 2 सीट छोड़ी है. उसी परिपाटी को देखते हुए हमने गठबंधन के साथी सपा, बसपा और रालोद के लिए 7 सीटें छोड़ रहे हैं. मैनपुरी, कन्नौज, फिरोजाबाद, मायावती जहां से चुनाव लड़े वह सीट और जहां से जयंत और अजित सिंह चुनाव लड़ेंगे वह सीट छोड़ेंगे. अभी छह सीटें ही बताई हैं, सातवीं को लेकर कहा अब सात कह दिया तो सात सीट ही छोड़ेंगे.
बता दें कि मैनपुरी में सपा ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, कन्नौज से डिंपल यादव, फिरोजाबाद से अक्षय यादव को उतारा है. अजीत सिंह मुजफ्फरनगर, जयंत चौधरी बागपत सीट से प्रत्याशी हैं. मायावती व अखिलेश यादव कहां से चुनाव लड़ेंगे, इस पर अभी तस्वीर साफ नहीं की गई है. अखिलेश यादव आजमगढ़ से चुनाव लड़ सकते हैं तो वहीं मायावती के चुनाव लड़ने के आसार बेहद कम दिख रहें हैं.
Also Read: लोकसभा चुनाव: कांग्रेस के साथ ‘अपना दल’ का गठबंधन, इन 2 सीटों पर लड़ेगा चुनाव
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )