उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) की मदरसों की सर्वे रिपोर्ट (Survey Report of Madrassas) को लेकर प्रतिक्रिया सामने आई है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि गैर कानून कार्यों में लिप्त मदरसों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सरकार इन मदरसों को बंदा करा देगी।
प्रदेश में बीजेपी ने स्थापित किया कानून का राज
उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा ने कानून का राज स्थापित किया है, विपक्षियों को यह रास नहीं आ रहा। इस कारण अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। जो भी मदरसे गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त हैं, उन्हें बंद करा दिया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि डेंगू को लेकर भी घबराने की आवश्यकता नहीं है। डेंगू पूरी तरह से कंट्रोल में है। केसों में भी लगातार कमी आ रही है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि हर जिले में डेंगू मरीजों के लिए एक अलग अस्पताल नामित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जेल के अंदर से ही दुर्दांत अपराधियों की कोर्ट में वर्चुअल पेशी कराई जाएगी। इससे सरकारी व्यय और पुलिस पर भार भी कम होगा।
प्रदेश में 8000 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के निर्देश पर मदरसों के सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। सर्वे के दौरान पता चला है कि यूपी में करीब 8000 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे (8000 Unrecognized Madrasas) चल रहे हैं, जिनमें 16 हजार से अधिक बच्चे पढ़ते हैं।
बता दें कि सबसे ज्यादा गैर मान्यता प्राप्त मदरसे मुरादाबाद जनपद में हैं। जिलों में मदरसों के सर्वे की रिपोर्ट कंपाइल की जा रही हैं, जो कि 15 नवंबर को गृह विभाग को सौंपी जाएंगी। प्रदेश में मदरसों के सर्वे का काम 10 सितंबर से शुरू हुआ। जिलों में सर्वे के बाद शासन को 15 अक्टूबर तक रिपोर्ट भेजी जानी थी, लेकिन इसकी डेट 15 नवंबर तक बढ़ा दी गई थी।
प्रदेश में 16513 मान्यता प्राप्त मदरसे
जानकारी के अनुसार, प्रदेश में यूपी मदरसा शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त कुल 16513 मदरसे हैं। वहीं, प्रदेश में बड़ी संख्या में बगैर मान्यता के भी मदरसे चल रहे हैं, जिनकी जानकारी के लिए सरकार ने सर्वे कराया। सर्वे के दौरान पता चला कि प्रदेश में करीब 8 हजार गैर मान्यता प्राप्त मदरसे भी चल रहे हैं। ऐसे में प्रदेश में कुल मदरसों की संख्या अब 24 हजार से अधिक हो गयी है।