कोर्ट का फैसला पक्ष में नहीं आया तो कानून बनाकर करेंगे ‘राम मंदिर; निर्माण: केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनकर रहेगा. उन्होंने कहा कि अगर अदालत में फैसला विपरीत आता है तो हम संसद के दोनों सदनों के माध्यम से कानून बनाकर राम मंदिर का निर्माण करेंगे. बता दें राम मंदिर मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में 29 अक्टूबर से सुनवाई होने जा रही है.

 

Also Read: दीपावली से पहले मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी में योगी सरकार, ये विधायक बन सकते हैं मंत्री

 

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ने कहा कि अयोध्या का विकास और मंदिर निर्माण हमारे एजेंडे में है. हम भगवान राम की प्रतिमा भी लगाएंगे और मंदिर भी बनाएंगे. उन्होंने कहा कि पूरा देश चाहता है कि अयोध्या में राम मंदिर बने. राम मंदिर आंदोलन से जुड़े बहुत सारे लोगों ने अपना बलिदान किया है. लोगों का बलिदान जाया नहीं जाएगा. मंदिर निर्माण होकर रहेगा और हम मंदिर निर्माण के लिए तैयार हैं.

 

Also Read: Video: आईपीएस अफसर पर सिपाहियों के शोषण का आरोप, खेतों में ड्यूटी लगाकर कटवा रहे धान

 

इस दौरान डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा​ कि कांग्रेस, सपा और बसपा की ओछी राजनीति का हम जवाब देंगे. हम मंदिर निर्माण के साथ ही अयोध्या का विकास भी करेंगे. हमें अयोध्या का विकास करने से कोई नहीं रोक सकता.

 

Also Read: दीपावली से पहले मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी में योगी सरकार, ये विधायक बन सकते हैं मंत्री

 

मीडिया द्वार पूछे गए सवाल क्या 2019 के चुनाव से पहले बन मंदिर बन जाएगा,? इस पर उन्होंने कहा कि यह चुनाव का विषय नहीं है. ये आस्था और श्रद्धा का विषय है. चुनाव के चश्मे से जो राम मंदिर के विरोधी हैं, चाहे वो कांग्रेस हो. चाहे सपा-बसपा हो, ये सब लोग देखते हैं. भाजपा इसे श्रद्धा भाव से देखती है

 

Also Read: शशि थरूर का विवादित बयान, बोले- शिवलिंग पर बैठे ‘बिच्छू’ की तरह हैं पीएम मोदी

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )