UP के डीजीपी मुकुल गोयल हटाए गए, विभागीय कार्यों में नहीं ले रहे थे रूचि, नए DGP की रेस में ये नाम सबसे आगे

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के डीजीपी मुकुल गोयल (UP DGP Mukul Goyal) के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है. डीजीपी मुकुल गोयल को उनके पद से हटा दिया गया है. सरकार ने उनको डीजी नागरिक सुरक्षा के पद पर नियुक्त किया गया है. बता दें कि डीजीपी मुकुल गोयल को शासकीय कार्यों की अवहेलना करने, विभागीय कार्यों में रुचि न लेने और अकर्मण्यता के चलते डीजीपी पद से मुक्त कर दिया गया है. माना जा रहा है कि नए DGP की तैनाती तक अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार को इस पद का चार्ज दिया जाएगा.

नए DGP की रेस में सबसे आगे देवेंद्र सिंह चौहान का नाम है. वह अभी केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं. अभी उनका कार्यकाल 3 साल बाकी है. उनके अलावा 4 और IPS इस रेस में हैं. इनमें आरपी सिंह, जीएल मीणा और आरके विश्वकर्मा और आनंद कुमार शामिल हैं. वरिष्ठता के क्रम में आरके विश्वकर्मा सबसे आगे हैं, लेकिन चर्चा है कि योगी सरकार देवेंद्र सिंह चौहान को यूपी का अगला डीजीपी बना सकती है. अब योगी सरकार जल्द ही नए DGP का चयन करेगी.

जान लें कि यह पहला मौका है जब किसी डीजीपी को इस तरह के आरोप में हटाया गया है. मुकुल गोयल को अब डीजी नागरिक सुरक्षा के रूप में तैनात किया गया है. बता दें कि पिछले साल जून में मुकुल गोयल यूपी के डीजीपी नियुक्त किए गए थे. उन्हें पद पर एक साल पूरा करने से पहले ही हटा दिया गया है.

30 जून, 2021 को को बनाया गया था DGP
मुकुल गोयल को 30 जून, 2021 को डीजीपी नियुक्त किया गया था. वह 1987 बैच के IPS हैं. मुकुल गोयल इसके पहले केंद्र में तैनात थे. यूपी चुनाव से पहले उनको उत्तर प्रदेश लाया गया था. मगर, योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल के 1 महीने पूरे होने के बाद ही उन्हें हटा दिया गया. माना जा रहा है कि CM योगी उनके काम से खुश नहीं थे. यही वजह है कि मुकुल गोयल को हटाने की काफी समय से यह चर्चा चल रही थी. दरअसल, यूपी में आपराधिक घटनाएं बढ़ने को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे.

Also Read: ज्ञानवापी मामले में सुनवाई पूरी, कल आएगा फैसला, कोर्ट कमिश्नर और सर्वे की नई तारीख पर भी आएगा निर्णय

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )