बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे की कानून व्यवस्था को लेकर मीटिंग की. इस मीटिंग में उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए. सीएम के निर्देश का असर रविवार सुबह लखनऊ की सड़कों पर देखने को मिला जब प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी, DGP ) ओम प्रकाश सिंह (OP Singh) एसएसपी कलानिधि नैथानी समेत कई अधिकारी साइकिल से सड़क पर उतरे.
यह साइकिल रैली (Cycle Rally) लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के लिए निकाली गयी, जिसे हेलमेट जागरूपता रैली नाम दिया गया. सुबह 6 बजे 1090 चौराहे से निकाली गयी यह रैली पांच कालिदास मार्ग होते हुए लालबाग तक करीब 10 किमी का सफ़र तय करते हुए समाप्त हुई.
डीजीपी ओपी सिंह (DGP OP Singh) के साथ इस रैली में एसएसपी कलानिधि नैथानी, एडीजी जोन राजीव कृष्णा, एसपी वेस्ट विकास चन्द्र त्रिपाठी सहित तमाम अधिकारीयों ने भी इस रैली में भाग लिया. वहीं रैली के बाद डीजीपी ने कहा, “यह यात्रा लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से यह रैली निकाली गयी. सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें और हेलमेट जरुर पहने. साइकिल से चलना सेहत के लिए अच्छा होता है ये केवल आम आदमी ही नहीं हम पुलिसवालों पर भी लागू होता है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )