सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने राज्यमंत्री मोहसिन रजा को बताया 7वीं फ़ेल, मीटिंग में बुलाने के लिए DGP की भी उड़ाई खिल्ली

बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे की कानून व्यवस्था को लेकर मीटिंग की। इस मीटिंग में उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में बीजेपी के वक्फ एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने भी पुलिस मुख्यालय में आलाधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के सुझाव भी दिए। लेकिन वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व राज्य मंत्री आईपी सिंह ने मोहसिन रजा की तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए उन्हें सातवीं फेल बताते हुए मजाक उड़ाया है।


योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा को बताया गंवार

सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने ट्विटर पर योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा की 2 तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि शक्ल और कपड़े पर मत जाइए साहब ये हैं भाजपा के सबसे गंवार सातवीं फेल मंत्री मोहसिन रजा डीजीपी, एडीजी और सूबे के बड़े-बड़े अफसर ध्यानपूर्वक ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं। आईपी सिंह ने आगे लिखा कि लोकतंत्र का कमाल है, रंक भी राजा बन जाता है, वैसे भी भाजपा ने मजहब को साधा, दिखावा किया सो किया…इनसे क्या उम्मीद की जा सकती है।


https://twitter.com/IPSinghSp/status/1138875551710531584

Also Read: रेप के आरोपी BSP सांसद अतुल राय के घर चस्पा कुर्की का नोटिस, करीबी दे रहे पीड़िता को केस वापस लेने की धमकी


आईपी सिंह ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि ये सातवीं फेल मंत्री मोहसिन रजा है, पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधीक्षकों को अपना ज्ञान देते हुए खैर अनजान अफसर सुनने के लिए बाध्य होते हैं, आश्चर्य इस बात का हो रहा है कि डीजीपी श्री ओपी सिंह जी और एडीजी श्री आनंद कुमार जी ध्यानपूर्वक सुनते हुए, योगी जी ने लोकतंत्र का मजाक बना दिया है।


https://twitter.com/IPSinghSp/status/1138873209640456193

बता दें कि इससे पहले भी सपा नेता आईपी सिंह ने पीएम मोदी और सीएम योगी मजाक बनाया था। मई 2019 को एक ट्वीट करते हुए सपा प्रवक्ता ने लिखा कि गांवों में आजकल हम सब प्रचार के लिये जा रहे है तो अक्सर सुनने को मिलता है जब कोई सांड सामने से आता है तो जनता उसे मोदी, योगी के नाम से पुकारती है, अगर मोटा जानवर है तो उसे लोग अमित शाह बताते है, भय का माहौल है आवारा पशुओं का यूपी में, उसके लिए भाजपा सरकार दोषी है…जबाब अवश्य मिलेगा।


https://twitter.com/IPSinghSp/status/1123883804865769472?s=20

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )