UP: मंत्री दयाशंकर सिंह और स्वाति सिंह का तलाक, 22 साल बाद यूं खत्म हुआ रिश्ता

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री दया शंकर सिंह (Daya Shankar Singh) और पूर्व मंत्री स्वाति सिंह (Swati Singh) का 22 साल बाद तलाक (Divorce) हो गया है। लखनऊ फैमिली कोर्ट ने दोनों के तलाक की मंजूरी दे दी है। स्वाति सिंह ने 30 दिसंबर 2022 को फैमिली कोर्ट में वाद दाखिल कर तलाक की अर्जी दी थी। अपर प्रधान न्यायाधीश देवेंद्र नाथ सिंह ने इस विवाह को समाप्त करने का फैसला सुनाया है।

2012 में भी दी थी तलाक की अर्जी

इससे पहले स्वाति सिंह ने 2012 में भी तलाक की अर्जी दी थी, लेकिन कोर्ट में गैरहाजिर होने की वजह से उनकी अर्जी खारिज कर दी गई थी। पारिवारिक सूत्र बताते हैं कि उस दौरान तलाक तो टल गया था, लेकिन दोनों के बीच रिश्ते ठीक नहीं हुए थे। साल 2022 में यह विवाद उभरकर सबके सामने आ गया था, जिसके बाद तलाक की दूसरी अर्जी दी गई और रिश्ते को खत्म कर दिया गया।

Also Read: UP: अखिलेश यादव ने कहा- गठबंधन के सहयोगियों को निकाय चुनाव में रखेंगे साथ, जनता सिखाएगी BJP को सबक

साल 2017 में स्वाति सिंह ने राजनीति में एंट्री की थी। लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक बनने के बाद स्वाति सिंह महिला कल्याण विभाग की मंत्री बनी। स्वाति सिंह के मंत्री बनने के बाद उनके पति दयाशंकर सिंह उनके साथ अक्सर नजर आते रहे हैं।

पारिवारिक सूत्र बताते हैं कि 2022 के चुनाव में जब स्वाति सिंह की टिकट का विरोध करते हुए दयाशंकर सिंह ने खुद के लिए टिकट मांगा तो विवाद और बढ़ गया। बीजेपी ने एक परिवार में टिकट के फॉर्मूले के आधार पर स्वाति सिंह का टिकट काट दिया।

Also Read: CBI के मंच से बोले PM मोदी, कहा- आप ताकतवर लोगों के खिलाफ एक्शन ले रहे हैं, रुकना नहीं

यूं शुरू हुई थी प्रेम कहानी

परिवार के लोगों के मुताबिक, स्वाति और दयाशंकर सिंह की कॉलेज के दिनों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रमों में अक्सर दोनों लोगों की मुलाकातें होने लगी थी। उस दौरान स्वाति सिंह इलाहाबाद यूनिवर्सिटी एमबीए की पढ़ाई कर रही थी।

वहीं, दया शंकर सिंह लखनऊ यूनिवर्सिटी की छात्र राजनीति में जाना-पहचाना नाम हुआ करते थे। परिषद के कार्यक्रमों में दोनों का मेलजोल बढ़ा। चूंकि दोनों बलिया के ही रहने वाले थे इसलिए उनके रिश्ते मजबूत हो गए। इसके बाद 2018 में दोनों ने शादी कर ली थी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )