उत्तर प्रदेश में दिवाली के अवसर पर प्रांतीय पुलिस सेवा (PPS) के 22 अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में पदोन्नति का तोहफा मिला है। विभागीय प्रोन्नति समिति की 7 अक्टूबर को हुई बैठक में 1994, 1995 और 1996 बैच के इन पीपीएस अधिकारियों को आईपीएस काडर में पदोन्नत करने की सहमति दी गई थी। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की।
आईपीएस बने 22 अधिकारी और 439 एसआई की पदोन्नति
पदोन्नत अधिकारियों में बजरंग बली, दिनेश यादव, समीर सौरभ, मोहम्मद इरफान अंसारी, अजय प्रताप, नैपाल सिंह, कमलेश बहादुर, राकेश कुमार सिंह, लाल भरत कुमार पाल, रश्मि रानी, अनिल कुमार यादव, लक्ष्मी निवास मिश्रा, राजेश कुमार श्रीवास्तव, चिरंजीव नाथ सिन्हा, विश्वजीत श्रीवास्तव, मनोज कुमार अवस्थी, अमृता मिश्रा, रोहित मिश्रा, श्योराम यादव, अशोक कुमार, दीपेंद्र नाथ चौधरी और मायाराम शामिल हैं। इसके साथ ही नागरिक पुलिस के 439 उपनिरीक्षकों को भी निरीक्षक पद पर पदोन्नत किया गया है।
Also Read: बदायूं: तेज बुखार से दारोगा की मौत, लखनऊ में इलाज के दौरान तोड़ा दम
पति-पत्नी की जोड़ी को एक साथ प्रमोशन
पदोन्नत अधिकारियों में रश्मि रानी और चिरंजीव नाथ सिन्हा पति-पत्नी हैं, जिन्हें एक जनवरी 2023 को रिक्त हुए 24 पदों के सापेक्ष पदोन्नति मिली है। वहीं, 1993 बैच के संजय कुमार यादव और 1995 बैच के संजय कुमार की विभागीय जांच लंबित होने के चलते उनके प्रमोशन लिफाफे में सील रहेंगे।
Also Read: बहराइच: दारोगा को सिपाही तो इंस्पेक्टर को बना दिया SI, एसपी के एक्शन से पुलिस विभाग में हड़कंप
संजय कुमार यादव पिछले दो वर्षों से निलंबन में चल रहे हैं।यह पदोन्नति पुलिस विभाग के अधिकारियों के लिए दिवाली पर विशेष सौगात लेकर आई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )