उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी क्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर बेहद तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में जो गुंडे माफ़िया जालीदार टोपी लगाए रखते थे. वह अब उसको जेब में रखकर लाल टोपी लगा लिए हैं.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में जो गुंडे माफ़िया जालीदार टोपी लगाए रखते थे. वह अब उसको जेब में रखकर लाल टोपी लगा लिए हैं. लेकिन गांव और नगर की जनता को पता है की यह अभी डराने और धमकाने लगे हैं, ऐसे में उन्हे यह जनता ही जवाब देगी. डिप्टी सीएम ने कहा की 2022 में 2017 वाला आंकड़ा भी सपा छू पाएगी इसमे उन्हें छूने में शक है.
फोन टैपिंग आरोप पर किया पलटवार
वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के सरकार के इशारे पर फोन टैपिंग कराए जाने वाले बयान को लेकर भी निशाना साधा है. डिप्टी सीएम ने कहा कि चुनाव हारने पर फोन टैपिंग, ईवीएम और ध्रुवीकरण करने का भी आरोप लगाएंगे, लेकिन अगर जीत रहे होंगें तो सब कुछ सही है. डिप्टी सीएम ने कहा कि विपक्ष अभी अभ्यास कर रहा है कि 2022 के चुनाव परिणाम आने पर उन्हे कैसा रिएक्ट और अपना बचाव करना है.
Also Read: IT रेड को लेकर केशव मौर्या का अखिलेश यादव पर तंज, बोले- ‘बोया पेड़ बबूल का, आम कहां से होय’
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )