उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) में बुधवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद आजम खान (Azam Khan Son) के बेटे अब्दुल्ला आजम खान (Abdullah Azam Khan) ने कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल मीटिंग की। इस दौरान अब्दुल्ला आजम जेल में बंद अपने पिता आजम खान का जिक्र करते हुए भाषण के बीच में ही रोने लगे। अब्दुल्ला आजम ने कहा कि लोग कहते हैं कि चमत्कार होते हैं, मैंने खुद अपनी आंखों से चमत्कार होते देखा है, जब पिता लखनऊ के अस्पताल में कोरोना वायरस से पीड़ित थे और जिंदगी की उम्मीद नहीं बची थी। लेकिन किसी की दुआ ने उन्हें बचा लिया।
जब लगा जेल में ही मार दिए जाएंगे- अब्दुल्ला
इस दौरान अब्दुल्ला आजम ने कहा कि जब मेरे पिता ने बेहोशी की हालत में थोड़ी देर को आंखे खोल कर मुझसे कहा कि बेटे मुझे कुछ ऐसा हुआ है कि मैं अब बच नहीं सकता। ये वाक्या सुनाते हुए अब्दुल्ला आजम फूट-फूट कर रोने लगे। वहां मौजूद समर्थकों ने अब्दुल्ला आजम को हिम्मत दी।
अब्दुल्ला आजम ने अपनी मां तंजीम फातिमा और पिता आज़म खान पर जेल में हुई आपबीती का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने बहुत बुरा दौर देखा है। बहुत सी रातें ऐसी आईं जब लगा कि आने वाला सवेरा देखने के काबिल नहीं बचेगा और जेल में ही मार दिए जाएंगे।
भाई मोहम्मद अब्दुल्ला आजम खान माननीय श्री आजम खां साहब की तबियत को बताते हुए भावुक होना यह एहसास कराता है कि प्रदेश की क्रूर सरकार ने कितना ज़ुल्म ज़्यादती की है।
10 मार्च को इंसाफ होगा। भाजपा का सूपड़ा साफ होगा। pic.twitter.com/Wo0YtlWaLL
— Shailendra Yadav Lalai (@ShailendraLalai) January 19, 2022
इस दौरान आजम खान के बेटे ने कहा कि आज के बाद चुनाव प्रचार के हर कार्यक्रम में आजम खान के नाम की एक खाली कुर्सी मंच पर रखी जाया करेगी, जिस पर उनका नाम लिखा होगा और जब तक वह सीतापुर जेल से बाहर नहीं आ जाते तब तक उनके नाम की कुर्सी हम हर कार्यक्रम में मंच पर रखेंगे। आज़म खान की तस्वीर की तरफ इशारा करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि तमाम विरोधियों के लिए आजम खान का यह फोटो ही काफी है।
अधिकारी आंजनेय कुमार पर साधा निशाना
अब्दुल्ला आजम ने एक अधिकारी (आंजनेय कुमार, मंडलायुक्त मुरादाबाद) का नाम लिए बिना ही उनपर निशान साधते हुए कहा कि एक अधिकारी हैं, जो अभी भी रामपुर के चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं। इसलिए चुनाव आयोग से हमारी मांग है कि वह उन्हें हटाएं ताकि चुनाव निष्पक्ष हो सके। अब्दुल्ला आज़म रामपुर में सपा कार्यालय पर अपने समर्थकों से वर्चुअल मीटिंग कर रहे थे।