उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में टिकट कटने से नाराज बलिया (Ballia) के बैरिया से बीजेपी विधायक रहे सुरेंद्र सिंह (Surendra Singh) ने गुरुवार को मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ज्वाइन कर ली है। पार्टी के पदाधिकारियों ने उन्हें सदस्यता दिलाई। अब सुरेंद्र सिंह इसी दल के सिंबल पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। बताया जा रहा है कि सुरेंद्र सिंह आज अपना नामांकन करेंगे।
सुरेंद्र सिंह ने बताया कि विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ने स्वयं उनसे मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए सिंबल दिया है। वह वीआईपी पार्टी से ही चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि बैरिया में उनका व्यापक जनाधार है और वह किस दल से लड़ते हैं, यह बहुत महत्वपूर्ण नहीं है।
VIP (विकासशील इंसान पार्टी) पार्टी ने हमारी भावनाओ को ख्याल रखते हुए अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह #नाव पर चुनाव लड़ने का आग्रह किया।हमने उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए उनके चुनाव चिन्ह #नाव पर चुनाव लड़ने का फैसला किया।@ANINewsUP @News18India @ABPNews @ZeeNews @NewsNationTV pic.twitter.com/7am0ezEeBr
— Surendra Nath Singh (@surendramlabjp) February 10, 2022
विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा भाजपा में मेरे साथ धोखा हुआ है। नौ सर्वे में मेरी रिपोर्ट सही थी। भूमाफिया को जमीन कब्जा करने नहीं दिया तो मेरा टिकट काट दिया गया। उन्होंने कहा कि द्वाबा से भाजपा की जमानत जब्त करा दूंगा।
दरअसल बीजेपी ने सुरेंद्र सिंह का टिकट काटकर विधायक और मंत्री रहे स्वरूप शुक्ला को बैरिया से उतारा है। टिकट कटने से नाराज सुरेंद्र सिंह लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। बुधवार को उन्होंने टिकट काटने के लिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पर मानसिक दिवालियापन का आरोप लगाया था। सुरेंद्र सिंह ने कहा था कि जिले में भाजपा को एक भी सीट नहीं जीतने दूंगा।