UP Election 2022: औरैया में योगी सरकार पर मायावती का निशाना, बोलीं- डबल इंजन को अलग करने के बाद ही होगा प्रदेश का विकास

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में औरैया (Auraiya) जिले पर सभी राजनीतिक दलों ने नजरें जमा रखी हैं। बीजेपी और सपा के साथ बसपा ने भी पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच शनिवार को बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP Chief Mayawati) जनसभा करने औरैया के भदौरा पहुंची। यहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि महंगाई तेजी से बढ़ी, गैस-पेट्रोल समेत अन्य जरूरी वस्तुओं के दाम तेजी से बढ़े हैं। डबल इंजन की सरकार को अलग करने के बाद ही प्रदेश का विकास हो सकता है।

बसपा चीफ ने कहा कि धरातल पर रोजगार के क्षेत्र में कोई कार्य नहीं हुआ है, सिर्फ बातें ही की जाती रही हैं। लोकतंत्र के हाथ फैसला है, एक बार फिर पुराना विश्वास जताएं। उन्होंने कहा कि बसपा ने भूमिहीनों को भूमि दी, दलित और पिछड़ों को आगे बढ़ाया। अगर फिर सत्ता में आए तो हर वर्ग को रोजी-रोटी मिलेगी।

मायावती ने कहा कि सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय.. हमारा नारा है। सत्ता में आए तो हर वर्ग को रोजी-रोटी मिलेगी और कोई भी विकास कार्य कागजों में नहीं होगा। हर पोलिंग बूथ को जिताना है। 2012 में सपा सत्ता में रही तो गुंडाराज, माफिया का राज रहा। इसके बाद वर्ष 2017 में भाजपा आई तो यहां सिर्फ उद्योगपतियों को आगे बढ़ाने का कार्य हुआ। विकास की बातें हुई लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हुआ। बसपा ने भूमिहीनों को भूमि दी, दलित और पिछड़ों को आगे बढ़ाया।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाने साधते हुए मायावती ने कहा कि सपा सरकार में एससी एसटी का सरकारी ठेकों में आरक्षण खत्म कर दिया गया, जिसकी व्यवस्था पहली बार बीएसपी सरकार में की गई थी। एससी एसटी के छात्रों का विदेश जाकर पढ़ाई करने की योजना खत्म कर दी गई। सपा बीजेपी की सरकार में यूपी की जनता अधिकांश मामलों में दुखी रही है।

Also Read: UP Election 2022: देवरिया में टिकट कटने पर फूट-फूटकर रोए सपा नेता, बोले- जिस पर दर्ज हैं कई मुकदमे, उसे अखिलेश ने बनाया प्रत्याशी

मायावती ने कहा कि बीएसपी की सरकार में किसानों को किसी भी मामले में निराश नहीं होने दिया जाएगा।मेरी सरकार में उन्नाव की तरह, हमारे दलित वर्ग की बहन बेटियों को दो दो महीने उनकी हत्या करके गड्ढों में नहीं गाड़ने दिया जाएगा। बीएसपी की सरकार बनने पर पुरानी पेंशन व्यवस्था को फिर से लागू किया जाएगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )