UP Election 2022: शाहजहांपुर में विपक्ष पर बरसे CM योगी, बोले- सपा, बसपा और कांग्रेस में वंशवाद, हम करते हैं विकास की बात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शुक्रवार को ददरौल विधानसभा सीट (Dadraul Assembly Seat) से भाजपा प्रत्याशी व विधायक मानवेंद्र सिंह से समर्थन में सभा करने शाहजहांपुर (Shahjahanpur) के कांट पहुंचे। यहां अपने संबोधन में सीएम योगी ने पूरे विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पांच साल बाद फिर एक बार मानवेन्द्र सिंह के लिए अपील करने आना पड़ा। पहले जो अपील की थी तो जिताया था। गुंडा गर्दी हमेशा के लिए समाप्त करने का काम हम करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले बिजली सिर्फ सैफई खानदान और आजम खां के खानदान के लिए मिलती थी। अब पूरे प्रदेश के लिए है। अब कोई दंगा नहीं करता है, उन्हें मालूम है सात पीढ़ियां भरते भरते थक जाएंगी। पहले बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थी लेकिन हमने उन्हें सुरक्षा दी। शाहजहांपुर में मेडिकल कालेज बनवाया। सभी को कोरोना से बचाने के लिए फ्री में वेक्सीनेशन कराया। जो लोग वेक्सीन को लेकर दुष्प्रचार करते थे, उन्हें जवाब दीजिये जब भाजपा की वैक्‍सीन हमें बचाएगी तो उन्हें ही वोट देंगे।

इस दौरान मंच पर मौजूद वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍नाा की ओर इशारा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि खजांची मंत्री खन्ना जी आपके यहां के ही हैं। आज हर गरीब को फ्री राशन दिया जा रहा है। जहां सड़के नही थी वहां सड़के हैं। देश के महापुरुषों का सम्मान हो रहा है। समाजवादी पार्टी के विकास की बात करते हैं तो बताते है कि कब्रिस्तान की बाउंड्री बनवाई। भाजपा की सरकार ने दी रोजगार दिया। हनुमतधाम है तो शहीद स्मारक भी बनवाया है।

सीएम योगी ने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस वंशवाद की बात करते हैं और हम विकास की बात करते हैं तो वह जिन्ना की बात करते है। 2007 से 17 तक जितना गन्ने का भुगतान नहीं किया उतना हमने अकेले किया। डबल इंजन की 5 हजार 4 सौ 74 करोड़ का भुगतान किया। सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वो आतंकियों के मुकदमे वापस लेते हैं और हमने कर्ज माफ किया।

Also Read: UP Election 2022: बलिया में टिकट कटने से नाराज BJP विधायक सुरेंद्र सिंह ने ज्वाइन की VIP पार्टी, आज करेंगे नामांकन

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि हम किसानों को सम्मान निधि दे रहे हैं। उन्होंने बुजुर्गों, विधवा, विकलांग की पेंशन रोक दी थी। हमारी सरकरार 30 लाख लोगों को शाहजहांपुर में माह में दो दो बार फ्री राशन दे रही है। 45 हजार 950 आवास शाहजहांपुर में दिए। 200 युवाओं को शाहजहांपुर में लैपटॉप, टेबलेट दिया। विपक्ष वाले इसका भी विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की आस्था विकास की है तो दूसरे हाथ में बुलडोजर है, जो माफ‍ियाओं की छाती पर चलेगा। विकास और बुलडोजर साथ साथ चलेगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )