उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है और अब सभी पार्टियों ने दूसरे चरण के प्रचार के लिए जोर लगा दिया है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) बरेली (Bareilly) पहुंचे, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। वहीं, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर निशाना साधते हुए गृह मंत्री ने कहा कि अखिलेश के राज में कभी यूपी के गरीबों का भला नहीं हुआ।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पहले चरण में सपा-आरएलडी साफ हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मैं आपको विश्वास दिला रहा हूं कि भाजपा तीन सौ सीटो से पार जा रही है। एक बार फिर योगी सरकार बन रही है। 2017 से पहले जब मैं यूपी आता था तो एक ही मांग थी कि गुंडाराज खत्म कर दो। आज योगी आदित्यनाथ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश और रूहेलखंड से गुंडाराज खत्म कर दिया है।
बरेली जिले की आँवला विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए। https://t.co/MPXCBqQywM
— Amit Shah (@AmitShah) February 11, 2022
गृह मंत्री ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के तीन बड़े माफिया नाम है- आजम खां, अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी। अब ये तीनों जेल में है। गलती से भी सपा की सरकार बनी तो ये तीनों जेल में रहेंगे क्या। ये भाजपा ही है जो माफियाओं को जेल भेजती है। अमित शाह ने कहा कि यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य होने के बाद भी अर्थव्यवस्था में छठें नंबर पर था, आज योगी की सरकार ने अर्थव्यवस्था को दूसरे नंबर पर लाया है। हम धारा 370 हटाना चाहते थे और अखिलेश बाबू विरोध करते थे, कहते थे कि खून की नदियां बहेंगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा मोदी के सबका साथ-सबका विकास के नारे पर चलती है। योगी सरकार ने यूपी से माफिया राज को खत्म किया। आज अतीक अहमद, आजम खान जेल में हैं। लोगों में भय का माहौल खत्म हुआ है। भाजपा मोदी के सबका साथ-सबका विकास के नारे पर चलती है। योगी सरकार ने यूपी से माफियाराज को खत्म किया। लोगों में भय का माहौल खत्म हुआ है।
अमित शाह ने कहा कि भाजपा की सरकार ने दो करोड़ घरों में शौचालय बनवाया। आज गरीबों को इलाज के लिए भाजपा ने हर गरीब को 5 लाख तक का सारा इलाज आयुष्मान कार्ड से मुफ्त कराया। उन्होंने अपनी पार्टी का नाम तो समाजवादी पार्टी रखा है, लेकिन अखिलेश बाबू ने गरीबों को इलाज नहीं मुहैया कराया था।