UP Election: मेरठ में BJP विधायक संगीत सोम के खिलाफ केस दर्ज, पीठासीन अधिकारी को पीटने का आरोप

उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जनपद में गुरुवार को मतदान के बीच सरधना के सलावा गांव में बूथ पर धीमा मतदान कराने के आरोप में विधायक के समर्थकों ने हंगामा कर दिया। वहीं, इसकी सूचना मिलते ही विधायक संगीत सोम (MLA Sangeet Som) भी पहुंच गए। आरोप है कि इस दौरान विधायक ने बूथ पर मौजूद पीठासीन अधिकारी की पिटाई कर दी। इस मामले में पुलिस ने विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

सलावा में वोट डालने जा रहे व्यक्ति की पिटाई के मामले में भी विधायक समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सरधना विधानसभा क्षेत्र के गांव सलावा के प्राथमिक विद्यालय नंबर दो में भी वोट डाले जा रहे थे। बीजेपी प्रत्याशी विधायक संगीत सोम के समर्थकों ने धीमा मतदान कराने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया था। सूचना पर विधायक भी पहुंच गए थे। आरोप है कि विधायक और उनके समर्थकों ने पीठासीन अधिकारी अश्विनी कुमार की पिटाई कर दी थी।

Also Read: UP Election 2022: बरेली में सपा पर बरसे अमित शाह, बोले- अखिलेश राज में UP के गरीबों का नहीं हुआ भला

यही नहीं, बूथ पर लगे वेबकैम को भी उखाड़ कर ले गए थे। फोर्स ने जैसे-तैसे स्थिति को नियंत्रित किया था। बाद में एसएसपी और डीएम भी सलावा गांव पहुंचे थे। एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि गुरुवार देर रात पीठासीन अधिकारी से मारपीट के मामले में पुलिस ने विधायक संगीत सोम और उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

मेरठ के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि पीठासीन अधिकारी को विधायक द्वारा थप्पड़ मारने की जानकारी मिली है जिसके आधार पर पुलिस ने अपनी तरफ से विधायक संगीत सोम के खिलाफ सरधना थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )