भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व स्टार प्रचारक जेपी नड्डा (JP Nadd) ने मंगलवार को महाराजगंज (Maharajganj) में चुनाव रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने हमेशा आतंकियों को सुरक्षा दी है। उन्होंने कहा कि अखिलेश की सरकार में माफियाराज, गुंडाराज था, माताएं-बहनें असुरक्षित थीं लेकिन आज योगी जी की सरकार में माफियाराज समाप्त हुआ है, गुंडे जेल में हैं और यूपी में शांति और अमन-चैन है।
अखिलेश ने किया था आतंकियों को छुड़ाने का काम
जेपी नड्डा ने कहा कि 31 दिसंबर 2007 की रात को रामपुर में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ कैम्प पर एके-56 से हमला करके 7 जवानों को मार दिया था। उस केस में यूपी की एसटीएफ ने एक व्यक्ति शाहबुद्दीन को नेपाल बॉर्डर से पकड़ा था। उसके साथ ही 7 आतंकी और पकड़े गए थे।
SP chief Akhilesh Yadav has always given protection to terrorists… BJP has done the work of providing 24 hours electricity to people in the country. We provided a dignified life to women by distributing free LPG cylinders: BJP National President JP Nadda in Maharajganj, UP pic.twitter.com/4UW36iadQx
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 1, 2022
उन्होंने कहा कि लेकिन अखिलेश जी ने बतौर मुख्यमंत्री 26 अप्रैल 2012 को इनका भी केस वापस लेकर आतंकवादियों को छुड़ाने के काम किया। लेकिन फिर इलाहाबाद हाइकोर्ट के आदेश के बाद केस चला और चार लोगों को सजा-ए-मौत हुई जबकि तीन को आजीवन कारावास हुआ।
रामभक्तों पर चलवाई थी गोलियां
जेपी नड्डा ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में रामभक्तों पर गोली चलवाई थी। लेकिन आपने भाजपा को वोट देकर मोदी जी के हाथ मजबूत किये, सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया और अब आपकी ताकत के कारण ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि कोरोना महामारी में मोदी जी ने गरीबों के घर में अनाज पहुंचाने का काम किया। उत्तर प्रदेश में योगी जी ने अलग से गरीबों को अनाज पहुंचाया। मोदी जी का राशन अलग और योगी जी का राशन अलग ये है डबल इंजन सरकार की ताकत।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रैली संबोधन के दौरान कहा कि देश भर में हमारी माताओं बहनों को लगभग 10 करोड़ गैस के कनेक्शन मुफ्त दिए गए हैं। इस बार दोबारा उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद दीपावली और होली पर एक एक गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )