UP Election 2022: बलिया में डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य बोले- समाजवादी पार्टी 10 मार्च को बन जाएगी ‘समाप्तवादी पार्टी’

उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia) जनपद में मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी आनंद स्वरूप शुक्ल (BJP Candidate Anand Swaroop Shukla) के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी 10 मार्च के बाद समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी, क्योंकि पहले भी सपा सरकार को प्रदेश की जनता देख चुकी है। हम लोगों ने पिछले पांच सालों से प्रदेश की जनता की पूरी ईमानदारी के साथ सेवा की है।

डिप्टी सीएम ने कहा कि तीन मार्च को 11 बजे ही सपा के लिए 12 बज जाना है। अखिलेश अपना करहल नही बचा पाएंगे प्रदेश में तो सपा की लुटिया डूब चुकी है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हम फ्री राशन दे रहे हैं, सपा की सरकार होती तो आपका फ्री राशन सरकार में बैठे लोग खा गए होते। आपको भाषण खिलाकर चले जाते।

उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए फ्री बिजली, फ्री गैस सिलेंडर, मकान, जमीन आदि उपलब्ध कराने के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि 2017 से अब तक ट्रेलर चल रहा था। 11 मार्च से पूरी फिल्म चलेगी। उन्होंने कोरोना वैक्सीन की चर्चा करते हुए अखिलेश यादव ने कहा था कि हम लोग कोरोना का वैक्सीन नही लेंगे, तीन मार्च को कमल के फूल पर इतना बटन दबा दीजिये ताकि स्वतः उनको कोरोना का वैक्सीन चुभ जाय।

Also Read: UP Election 2022: मध्य प्रदेश के सीएम ने योगी आदित्यनाथ को बताया देश का सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री, कहा- UP का हित और राष्ट्र का कल्याण उनका एकमात्र उद्देश

उप मुख्यमंत्री ने सभा में मौजूद मौर्या समाज के लोगों से कहा आप लोग मेरे परिवार के है यहां भाजपा को जिताने की अपनी जम्मेवारी आपको सौप रहा हूं, इसे जरूर निभाइयेगा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने समाज के हर वर्ग से भाजपा को समर्थन देने का अपील करते हुए कहा कि मतदान से पूर्व एक बार आप अयोध्या, काशी, मथुरा का स्‍मरण कर लीजियेगा कि कौन सी सरकार इन आस्था के केंद्रों का विकास किया है या करेगी इसके बाद ईश्वर का स्‍मरण कीजियेगा। आपकी अंतरआत्मा कहेगी कि भाजपा को वोट दीजिये और आप भाजपा को ही वोट दीजियेगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )