मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को देश का सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री बताया है। उनका मानना है कि यूपी में बीजेपी की न केवल पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी, बल्कि पिछला रिकॉर्ड भी टूटेगा। उन्होंने कहा कि मोदी व योगी की डबल इंजन सरकार ने यूपी को देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया है। प्रदेश में सुधरी कानून व्यवस्था, आवास, पेंशन और राशन जैसी योजनाएं इस चुनाव में निर्णायक साबित होने जा रही हैं।
यूपी में बनेगी पूर्ण बहुमत की सरकार
दरअसल, यूपी में रविवार को तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करने के बाद और भोपाल लौटने से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने मीडिया के कई सवालों का बेबाकी से जवाब दिया। इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि यूपी में बीजेपी की कितनी सीटें आने की उम्मीद है? इसपर उन्होंने कहा कि मैंने आज ही बलिया, मऊ और कुशीनगर में सभाएं की हैं। मेरे हिसाब से जबरदस्त अंडर करंट है। जनता भाजपा को बंपर बहुमत देगी, हम पिछला रिकार्ड भी तोड़ेंगे। दूसरे जो दिख रहे हैं वह सब ऊपर-ऊपर हैं। यूपी में पूर्ण बहुमत वाली भाजपा सरकार बन रही है।
वहीं, जब उनसे योगी आदित्यनाथ को सत्ता में लाने वाले तीन फैक्टर्स को लेकर सवाल किया गया तो शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कानून व्यवस्था, गरीब कल्याण और विकास। अलग-अलग लोगों और परिस्थितियों के हिसाब से प्राथमिकताएं भिन्न हो सकती हैं, लेकिन मेरी नजर में कानून व्यवस्था ऐसा मसला है, जिसमें सर्वाधिक बदलाव नजर आ रहा है। भाजपा इसी मुद्दे पर दोबारा सरकार बनाने जा रही है।
देश में सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
वहीं, जब उनसे पूछा गया कि देश में सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री कौन है? तो उन्होंने सीधा जवाब देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम लिया। उन्होंने कहा कि वैसे यह दूसरे लोगों के विश्लेषण का विषय है। शिवराज सिंह ने कहा कि यह सवाल तीसरे व्यक्ति से पूछना चाहिए है, फिर भी योगी जी सबसे लोकप्रिय हैं।
उन्होंने कहा कि मैं यूपी की जनता से प्रार्थना करूंगा कि मोदी-योगी के नेतृत्व में एक वैभवशाली और गौरवशाली भारत का निर्माण हो रहा है। यूपी सातवें से दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन चुका है। यह स्वर्णिम काल है, इसे समृद्ध करने में सभी को योगदान देना चाहिए। इसमें नहीं चूकना चाहिए।
शिवराज सिंह ने कहा कि योगी जी निष्काम कर्मयोगी हैं। उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ जनता उनका परिवार है। खुद का कुछ नहीं है। सर्वस्व त्यागी हैं। यूपी का हित और राष्ट्र का कल्याण उनकी जिंदगी का एकमात्र उद्देश्य है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )