UP Election 2022: थाने में फूट-फूटकर रोया बसपा नेता अरशद राणा, बोला- 67 लाख हड़पने के बाद भी नहीं दिया टिकट, Video वायरल

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की तारीखों का ऐलान होने के साथ नेताओं के पार्टी बदलने का सिलसिला भी जारी है। एक तरफ जहां बीजेपी में इस्तीफों का दौर जारी है। वहीं, दूसरी तरफ बसपा में टिकट को लेकर रोना-धोना मचा हुआ है। ताजा मामला मुजफ्फरनगर जिले में सामने आया है। यहां बसपा के चरथावल क्षेत्र प्रभारी अरशद राणा (BSP leader Arshad Rana) को टिकट नहीं मिला तो वह थाने पहुंचकर फूट-फूटकर रोने लगे। अरशद राणा ने बसपा के बड़े नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

67 लाख हड़पने का लगाया आरोप

बसपा नेता अरशद राणा का आरोप है कि पार्टी के नेताओं ने 67 लाख रुपए हड़पने के बाद भी उन्हें टिकट नहीं दिया और चरथावल विधानसभा सीट से सलमान सईद को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब शमसुद्दीन राइन फोन तक नहीं उठा रहे हैं।

पैसे वापसी का उचित आश्वासन नहीं मिलने पर अरशद राणा ने बसपा नेता शमसुद्दीन राइन के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर इंसाफ नहीं मिला तो वह बसपा के लखनऊ कार्यालय पर आत्महत्या कर लेंगे।

सूत्रों ने बताया कि बसपा के चरथावल विधानसभा क्षेत्र प्रभारी अरशद राणा गुरुवार की देर शाम नगर कोतवाली थाना पहुंचे, जहां कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्र को तहरीर देते हुए फूट-फूटकर रोने लगे। इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्रा ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Also Read: BSP चीफ मायावती का ऐलान- चरथावल से सलमान सईद और गंगोह विधानसभा सीट से नोमान मसूद लड़ेंगे चुनाव

अरशद राणा ने कहा कि चुनाव की तारीख घोषित होने पर उसने बसपा जिलाध्यक्ष सतीश कुमार से टिकट मांगा तो 50 लाख रुपये की व्यवस्था और करने के लिए कहा गया। उसने इस पर भी हां कर दी थी। उसके बावजूद भी सलमान सईद को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया। अरशद का आरोप है कि बसपा नेताओं ने टिकट के नाम पर 67 लाख रुपये हड़प लिए और अब शमसुद्दीन राइन फोन नहीं उठा रहे हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )