UP: चुनाव में ड्यूटी करने से बीच रहे सिपाही, अपनों को बीमार बता लगाई छुट्टी की गुहार

 

अगले महीने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव है। जिसके चलते प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। पर, कई जगह अब नई भर्ती के सिपाहियों ने चुनाव में ड्यूटी न करने के लिए तरह तरह के बहाने बनाने शुरू कर दिए है। जी हां, मुजफ्फरनगर जिले के खतौली थाने में सिपाहियों ने चुनावी ड्यूटी से मुंह मोडऩा शुरू कर दिया। ड्यूटी से किनारा करने के लिए मां-बाप और दादी के बीमार होने का बहाना बनाया है। एक साथ दर्जनभर अर्जियां आने पर कोतवाल ने जांच बैठाई है। अगर कहीं कोई गड़बड़ी मिलती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

चुनाव ड्यूटी से बीच रहे पुलिसकर्मी

जानकारी के मुताबिक, चुनावी माहौल में सियासी दल अपने गुणाभाग में लगा है, जबकि सरकारी अमला अपनी भागदौड़ में जुट गया है। एक-एक अधिकारी और कर्मचारी के साथ विभाग को चुनावी ड्यूटी में शामिल किया जा रहा है। कर्मचारियों को बूथ के हिसाब से तैयारियां पूर्ण करने की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस महकमा भी गुंडा तत्वों पर नकेल कसने, बूथों की सुरक्षा के साथ शस्त्र लाइसेंस जमा कराने, गांव-गांव बैठक चुनावी तैयारियों को मथ रहा है। गुरुवार को खतौली थाने में अजीब तरह से छुट्टियों के प्रार्थना आए है।

जांच के बाद होगी कार्रवाई

नई भर्ती के बाद ड्यूटी पर पहुंचने वाले आरक्षियों ने चुनावी ड्यूटी से मुंह तोड़कर नदारद रहने की तरकीब निकाली है। एक-एक कर लगभग 15 से अधिक प्रार्थना आएं। जिनमें 12 से अधिक आरक्षी ने मां, पिता और दादी के अचानक बीमार होने का हवाला दिया है। इसको लेकर प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल मामले पर जांच बैठाई है। आरक्षियों के वर्तमान पते के आधार पर उनके प्रार्थना पत्र की सच्चाई की पड़ताल कराई जा रही है। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि छुट्टियों पर चुनाव के कारण रोक लगी है। आरक्षियों द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्रों की जांच के बाद कार्रवाई होगी।

Also read: कोरोना की चपेट में UP Police के 500 से अधिक जवान, DGP ने जारी किए निर्देश 

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )