UP Election 2022: हरदोई में PM मोदी ने सपा पर साधा निशाना, बोले- परिवारवादी अब जाति के नाम पर फैला रहे जहर

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में तीसरे चरण का मतदान जारी है। वहीं, चौथे चरण के मतदान से तीन दिन पहले हरदोई (Hardoi) पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बीजेपी के प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाया। यहां के सीएसएन महाविद्यालय के मैदान आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर बिना नाम लिए निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये परिवारवादी अब जाति के नाम पर जहर फैला रहे हैं। ऐसे लोग कुर्सी के लिए अपने ही परिवार से लड़ते हैं।

इस दौरान पीएम मोदी ने सपा और बसपा सहित अन्य विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि साल 2014 से लेकर 2017 के बीच यूपी में इन परिवारवादियों ने एक भी काम में मेरा साथ नहीं दिया। अब यह लोग जाति के नाम पर जहर फैला रहे हैं। मुझे बताइए यूपी का मैं सांसद हूं यूपी में कोई काम नहीं करने दिया। ऐसे लोगों को फिर से लाओगे तो मुझे काम करने देंगे क्या। आपका भला करने देंगे क्या, माताओं बहनों की सेवा करने देंगे क्या।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सपा की सरकार में शौचालय बने 34 हजार, और योगी जी के आने के बाद पांच लाख शौचालय बने। यह पैसा कहां जाता था। इसके अलावा योगी जी की सरकार आई तो पूरे प्रदेश में गैस सिलिंडर दिए। अभियान चलाकर हर घर गरीब के घर तक बिजली पहुंचाया। नए बिजली कनेक्शन दिए। लूटमार पर पूरी तरह से लगाम लगाया। ये बातें आपको याद रखनी होंगी।

उन्होंने कहा कि आपके गांव में कितने घंटे बिजली आती थी। मुझे बराबर याद है यूपी में बिजली अगर आती तो खबर बन जाती थी। एक जमाने में, बिजली का जाना स्वाभाविक था। मेहमान की तरह बिजली आती थी। एक बार अगर ट्रांसफार्मर जल गया तो कितने महीने लग जाते थे और कितने बाबुओं के पैर पकड़ने पडते थे। कितना प्रसाद चढ़ाना पड़ता था। यह घोर परिवारवादी आपको बिजली नहीं बिजली का झटका देने को तैयार हैं। जिनके काले कारमाने अंधेरे में चलते थे व अंधेरे का झटका देने को तैयार हैं। यूपी में त्योहार को मनाने से रोकने वालों को दस मार्च को जनता जवाब देगी। त्योहार के पहले कर्फ्यू लग जाता था, जिससे यहां की जनता अपने त्योहार न मना पाए। योगी सरकार ने लोगों को उनका अधिकार दिलाया।

Also Read: UP Election 2022: यूपी में सुबह 11 बजे तक 21.18 प्रतिशत वोटिंग, सैफई में अखिलेश-डिंपल ने डाला वोट

पीएम मोदी ने कहा कि आप याद करिए, पांच साल पहले माफिया वादियों ने यूपी का क्या हाल बना दिया था, व्यापारियों को व्यापार करने में डर लगता था। राहजनी, छिनैती, लूट आम बात हो गई थी। दीया बरे घर लौट आओ, हरदोई वालों ने वो दिन देखे हैं। कैसे लोगों ने कट्टा और सट्टा वालों को खुली छूट दे रखी थी। हमारी माताएं परेशान रहती थीं कि बेटे-बेटी घर से निकले हैं वह शाम को सुरक्षित घर लौट आएं। कोई दुर्घटना न हो जाए। अपराधियों का पूरा संरक्षण होता था।

प्रधानमंत्री ने सपा और बसपा की सरकारों पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार ने इनके गोरखधंधे का शटर गिरा दिया। स्वामित्व योजना के तहत जमीन की नपाई हो रही है और जमीन के मालिक को मालिकाना हक दिया जा रहा है। यानी दबंगई और कब्जे का खेल खत्म। यूपी में हमारी सरकार 23 लाख से ज्यादा प्रापर्टी कार्ड का वितरण कर चुकी है और यह काम आगे चलता रहेगा। योगी सरकार आने के बाद यह कार्य और तेजी से रफ्तार पकड़ेगा। परिवारवादी, तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले कभी गरीबों का भला नहीं कर सकते।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )