UP Election 2022: महाराजगंज में PM मोदी ने सपा-कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- परिवारवादी जब सत्ता में आते हैं तो भ्रष्टाचार से अकूत संपत्ति कमाते हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को महाराजगंज (Maharajganj) में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा किजिन जिलों को घोर परिवारवादियों ने जितना पीछे धकेला, उनके विकास के लिए हम उतनी ज्यादा मेहनत कर रहे हैं। जो उन्हें करना चाहिए था, वह भी हम कर रहे हैं। महाराजगंज इसका उदाहरण है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि नेपाल सीमा पर सड़कों का जाल बिछ रहा है। महाराजगंज में सड़कें भी बन रही हैं। कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बना है। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। यहां पूरी दुनिया से श्रद्धालु आएंगे तो सभी को इसका लाभ मिलेगा। इस बजट में इस जिले में सीमा से सटे हुए आखिरी गांवों के विकास के लिए विशेष योजना बनाई है।

पीएम मोदी ने कहा क‍ि हमने केवल वादे नहीं किए, बजट में पैसा भी दिया है। नाम दिया है ब्राइबेंट विलेज। इसे बनाने में पंकज चौधरी का बड़ा योगदान है। वह इस इलाके से आते हैं, भौगोलिक स्थिति जानते हैं, इसलिए सब जानते हैं। यह व्राइब्रेंट गांव में मजबूत करना है। महराजगंज को इसका लाभ मिलना है।

उन्होंने कहा कि घोर परिवारवादी जब सत्ता में आते हैं तो भ्रष्टाचार के जरिए अकूत संपत्ति कमाते हैं। परिवार वालों के लिए नोटों के ढेर लगा देते हैं। वह चाहते हैं अपने परिवार के लिए सारी सुख सुविधाएं हों। गरीब के हालत की चिंता नहीं करते। इनके पास अच्छी-अच्छी सुविधा होती है।

Also Read: UP Election 2022: प्रतापगढ़ में राजा भैया के खिलाफ मुकदमा दर्ज, सपा प्रत्याशी के बूथ एजेंट ने जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप

पीएम मोदी ने कहा कि आज हम गरीब के लिए यूपी के हर जिले में मेडिकल कालेज बनवा रहे हैं। आधुनिक अस्पताल खुलवा रहे हैं। घोर परिवार वादियों को अपने परिवार को पढ़ाने की भी चिंता नहीं है। अब गरीब भी अपनी मातृभाषा में पढ़ पाएंगे। मध्यम वर्ग के बच्चे अच्छी पढ़ाई करें, इसकी चिंता भाजपा सरकार कर रही है। हमने गरीबों के लिए सड़क बनाई है, एक्सप्रेस ट्रेने चलाई हैं किसान एक्सप्रेस चलाई है। गरीब घर के बच्चे अपना सपना पूर कर सकें, इसलिए मुद्रा लोन समेत कई लोन दिए।

प्रधानमंत्री ने कहा क‍ि पर‍िवारवाद‍ियों को बुरा लगता है कि पूर्वांचल कैसे आगे बढ़ रहा है। ये घोर परिवारवादी जाति पात में फंसा कर भारत का विकास रोकना चाहते हैं। इन घोर परिवारवादियों से सावधान रहना है। सावधान रहेंगे न। कह क‍ि यह परिवारवादी भारत को ताकतवर नहीं देखना चाहते हैं। इसलिए भाजपा के सभी प्रत्‍याश‍ियों को जिताइए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )