UP Election 2022: चुनाव से पहले ही सपा गठबंधन में पड़ने लगी दरार! पूर्वांचल की कई सीटों पर सहयोगी दल आमने-सामने

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में 2 चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। तीसरे चरण का प्रचार (Third Phase Campaigning) आज थम जाएगा। 16 जिलों की 59 सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान होगा। भाजपा व सपा के लिए यह चरण अहम माना जा रहा है। वहीं, सातवें और अंतिम चरण के चुनाव पूर्वांचल में होना है। इस चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया गुरुवार को पूरी हो गई। अब पर्चा जांच और नाम वापसी होनी है। इस बीच समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगी दलों में (Samajwadi Party alliance) पड़ रही दरार दिखने लगी है।

पूर्वांचल में सपा की सहयोगी सुभासपा और अपना दल (कमेरावादी) का ज्यादा जनाधार है। नामांकन के आखिरी दिन यहां समीकरण बिगड़ते दिखाई दे रहे हैं। सपा ने गुरुवार को नामांकन के अंतिम दिन मिर्जापुर के मझवां और मड़िहान क्षेत्रों से 2 उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया, जबकि इन दोनों सीटों पर उसकी सहयोगी अपना दल (कमेरावादी) के उम्मीदवार पहले ही नामांकन कर चुके हैं।

Also Read: UP Election 2022: तीसरे चरण की 59 सीटों के लिए आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, दांव पर होगी अखिलेश यादव की प्रतिष्ठा

उधर, सोनभद्र में भी कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिला। अपना दल (कमेरावादी) ने भी अपने प्रत्याशी का नामांकन करा दिया, जबकि यहां पहले ही समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नामांकन कर चुके हैं। इसी तरह जौनपुर की कई सीटों पर सुभासपा और सपा दोनों दलों से प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया है।

वाराणसी में अपना दल (कमेरावादी) और सपा गठबंधन की तरफ से दो दिन पहले मड़िहान से अवधेश सिंह उर्फ पप्पू और मझवां विधानसभा क्षेत्र से हाल ही में सपा में शामिल हुए दामोदर मौर्य ने नामांकन किया था। इस बीच नामांकन के अंतिम दिन मझवां सीट पर सपा की ओर से रोहित शुक्ला उर्फ लल्लू और मड़िहान से रविंद्र बहादुर सिंह ने पर्चा भर दिया।

Also Read: UP Election 2022: फतेहपुर में PM मोदी बोले- टीके से 2 लोग डरते हैं, एक कोरोना और दूसरा टीका विरोधी लोग

सोनभद्र में घोरावल सीट पर सपा की तरफ से जहां इं रमेशचंद्र दूबे ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया था। वहीं गुरुवार को अपना दल (कमेरावादी) की तरफ से सुरजीत सिंह पटेल ने नामांकन कर ताल ठोंक दी। जौनपुर में जफराबाद से सुभासपा के जगदीश नारायण राय और श्रीराम यादव ने पर्चा दाखिल किया। सदर सीट पर सपा से पूर्व विधायक अरशद खान और पप्पू मौर्या ने दावेदारी की। मुंगरा बादशाहपुर सीट पर भी सपा की ओर से पंकज पटेल और दिलीप राय बलवानी ने नामांकन कर दिया है।

सुभासपा के जौनपुर जिलाध्यक्ष बृजभान राजभर के अनुसार, पार्टी ने जगदीश नारायण के पक्ष में समय से सिंबल जारी कर दिया था। वहीं सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव का कहना है कि सदर व मुंगरा में दो-दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। केन्द्रीय कार्यालय जल्द ही एक प्रत्याशी को अधिकृत कर देगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )