उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में टिकट को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में घमासान मचा हुआ है। देवरिया के रुद्रपुर विधानसभा सीट से 2 दिन पहले घोषित सपा के प्रत्याशी प्रदीप यादव (SP Leader Pradeeep Yadav) की जगह पूर्व मंत्री रामभुआल निषाद (Ram Bhual Nishad) को उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा कर दी गई तो प्रदीप यादव ने निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इस दौरान प्रदीप यादव फूट-फूट कर रोने लगे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्रदीप यादव ने रोते हुए आरोप लगाया कि मैं समाजवादी पार्टी के लिए 20 साल से काम कर रहा था। इसके बावजूद मेरा टिकट काट दिया गया। जनता इसका फैसला करेगी, जिसको टिकट दिया गया है, उनके ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं। कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन के दौरान सपा से बागी हुए निर्दल प्रत्याशी प्रदीप यादव रोते हुए बोले कि मेरा टिकट काट दिया गया है। जनता के सामने में क्या मुंह दिखाऊंगा, क्या मैं नदी में डूब कर जान दे दूं।
टिकट कटने पर फूट-फूटकर रोए देवरिया में समाजवादी पार्टी के नेता। pic.twitter.com/ayEMOOa4ek
— Pradeep Srivastav (@pps2009gkp) February 11, 2022
वहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है, जो दागदार हैं। उन्होंने कहा कि माफिया और अपराधी को टिकट नहीं देने की बात करते हैं लेकिन जिसके ऊपर कई मुकदमे हैं उसको टिकट दिया गया है। इस दौरान समर्थक लगातार प्रदीप यादव को ढांढस बंधाते रहे।
Also Read: UP Election: मेरठ में BJP विधायक संगीत सोम के खिलाफ केस दर्ज, पीठासीन अधिकारी को पीटने का आरोप
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष डा. दिलीप यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर टिकट में बदलाव किया गया है। प्रदीप यादव इस वक्त दुखी हैं, उनको मनाने की कोशिश की जाएगी वह पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता है। पार्टी के निर्देश का सभी को पालन करना चाहिए।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )