उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के मद्देनजर नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इस बीच रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान (Abdullah Azam Khan) ने पुलिस को लेकर बड़ा बयान दे डाला है। उन्होंने कहा कि मुझे मेरे साथ जो पुलिसवाले चल रहे हैं, उन पर ही भरोसा नहीं है। क्या पता वह मुझे गोली मार दें। अब्दुल्ला आजम ने कहा कि मेरी सुरक्षा मेरा मालिक करता है या फिर मेरे साथ रहने वाले लोग करते हैं।
अब्दुल्ला आजम खान ने कहा कि मेरे साथ जो सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं, वो मेरी रैकी के लिए लगाए गए हैं। मुझे किसी की सुरक्षा की जरूरत नहीं है। मेरे चुनाव पर तो जिक्र ही नहीं हो रहा है। बस मेरे नामांकन की चर्चा हो रही है। अब्दुल्ला ने कहा कि मेरा नामांकन रिटर्निंग ऑफिसर के सामने है और हम सबको उनके फैसले का इंतजार कर लेना चाहिए।
Also Read: UP Election: चुनाव से पहले सपा सांसद आजम खान को बड़ा झटका, कोर्ट ने जमानत देने से किया साफ इंकार
इस दौरान अब्दुल्ला आजम ने अपने विरोधियों से कहा कि आप मजबूती से चुनाव लड़ो और मैं गलत हूं तो मुझे हराओ। आपके साथ अधिकारी और दो-दो सरकारें हैं। बता दें कि यूपी चुनाव में आजम खान के परिवार को अपने बेटे अब्दुल्ला आजम का नामांकन निरस्त होने का डर है।
अब्दुल्ला ने रामपुर की स्वार टांडा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन कराया है। पिछले चुनाव यानी वर्ष 2017 के चुनाव में भी अब्दुल्ला इसी सीट से चुनाव लड़े थे। जीत भी गए थे लेकिन बाद में कम उम्र और फर्जी आधार व पैन कार्ड के मामले के चलते उनकी विधायकी रद कर दी गई थी।
ऐसे में इस बार अब्दुल्ला आजम के साथ उनकी मां तजीन फात्मा का नामांकन भी स्वार सीट से कराया गया है। तजीन फात्मा अपने पति आजम खान और बेटे अब्दुल्ला के पीछे हमेशा ताकत बनकर खड़ी रही हैं। इस बार भी उन्होंने बेटे की ताकत बढ़ाने के लिए चुनावी मैदान में साथ उतर कर पर्चा दाखिल किया है। वह खुद रामपुर नगर सीट से वर्तमान में विधायक हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )