UP Election: 4 साल में 59 लाख बढ़ी सीएम योगी की संपत्ति, न कोई घर-जमीन और न गाड़ी, चुनावी हलफनामे में दी पूरी जानकारी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन (Nomination) दाखिल कर दिया है। सीएम योगी ने पर्चे के साथ दिए गए शपथ पत्र में अपनी कुल संपत्ति का ब्यौरा भी दिया। प्रतिमाह 3.65 लाख रुपए वेतन भत्ता पाने वाले सीएम योगी के पास अचल संपत्ति नहीं है। उनके पास जो भी संपत्ति है, वह चल है। सीएम योगी की संपत्ति में पिछले चार साल में करीब 59 लाख रुपए की बढ़ोतरी हुई है। एमएलसी चुने जाने के समय उनकी संपत्ति 95.98 लाख रुपए थी, जो अब बढ़कर 1.55 करोड़ हो गई है।

सीएम योगी के पास 2 असलहे, वाहन एक भी नहीं

शपथ पत्र के अनुसार, सुरक्षा की दृष्टि से सीएम योगी आदित्यनाथ के पास एक रिवॉल्वर और एक राइफल भी है। इनमें एक लाख की कीमत की एक रिवॉल्वर और 80 हजार रुपए की एक राइफल है। इसके अलावा मुख्यमंत्री के पास कोई वाहन नहीं है।

Also Read: UP Election: प्रयागराज में वोट मांगने निकले मंत्री नंद गोपाल नंदी ठेले पर बनाने लगे चाट, दुकानदार को दिया हर संभव मदद का भरोसा, Video वायरल

उनके पास डाकघर संसद मार्ग, नई दिल्ली के खाते में 35,24,708 रुपए हैं, जबकि 2,33,000 हजार रुपए का बीमा है। नामांकन के दौरान बताया गया है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में सीएम योगी की आय 13,20,653 रुपए है। वहीं, 2019-20 में यह आय 16,68,799 रुपए थी। इससे पहले उनकी आय 2018-19 में 18,27,639 रुपए थी।

कान के कुंडल सोने के, नहीं है कोई जमीन और मकान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कान में 49 हजार रुपए की कीमत का 20 ग्राम का कुंडल, 10 ग्राम की रुद्राक्ष लगी एक सोने की माला है। इसकी कीमत 12 हजार रुपए है। उनके पास एक स्मार्टफोन भी है। एमएलसी के लिए नामाकंन के दौरान उनपर विभिन्न कोर्ट में चार मामले लंबित थे, वर्तमान में सभी का निस्तारण हो चुका है। सीएम योगी के पास कोई अचल संपत्ति नहीं है।

Also Read: UP Election: बसपा ने जारी की 54 उम्मीदवारों की लिस्ट, CM योगी के खिलाफ चुनावी मैदान में ख्वाजा शमसुद्दीन

पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे सीएम योगी

गोरखपुर से पांच बार सांसद रह चुके गोरक्षपीठ के महंत और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नामांकन दाखिल करने से पहले गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। नामांकन के बाद सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि आज श्री गोरखनाथ मंदिर में विधि-विधान के साथ देवाधिदेव महादेव का रुद्राभिषेक कर लोक-कल्याण एवं लोक-मंगल की कामना की। रुद्राभिषेक के बाद सीएम योगी ने अपने गुरू ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

49 वर्षीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एचएन बहुगुणा विश्वविद्यालय श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल से 1992 में बीएससी किया है। सीएम योगी साल 2017 में मुख्यमंत्री बनन के बाद विधान परिषद के सदस्य चुने गए थे। वह पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )