समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) बहाली के वादे को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने अब्बाजान शब्द का इस्तेमाल करते हुए सपा चीफ के पुरानी पेंशन बहाल करने के वादे पर तंज कसा। सीएम योगी ने कहा कि अखिलेस यादव वादा कर रहे हैं कि उनकी सरकार बनी तो पुरानी पेंशन लागू करेंगे, लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि उनके अब्बाजान ने ही पुरानी पेंशन बंद कर दी थी।
वहीं, 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के अखिलेश यादव के वादे पर भी मुख्यमंत्री योगी ने सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि वे क्या फ्री में बिजली देंगे। उनके राज में तो बिजली आती ही नहीं थी। सीएम योगी ने ये बातें गाजियाबाद में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम के दौरान कहीं। यही नहीं, वंशवाद और जातिवाद का मुद्दा उठाते हुए सीएम योगी ने कहा कि 2012 में सरकार में आने के बाद अखिलेश यादव ने अयोध्या में आतंकी हमले में शामिल रहे आरोपियों के मुकदमे वापस ले लिए थे।
Also Read: सपा अव्यवहारिक वादे कर रही है क्योंकि वह चुनावों में अपनी आसन्न हार से अवगत है: सीएम योगी
उन्होंने कहा कि अखिलेश राज में माफियाओं को खुला संरक्षण दिया गया। कांवड़ यात्रा रोकी गई, आस्था से खिलवाड़ किया गया। ऐसा कोई जिला नहीं बचा, जहां दंगा न हुआ हो। इस दौरान सीएम योगी ने विधानसभा चुनाव में सपा पर दंगा करने वालों को टिकट देने का आरोप भी लगाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुजफ्फरनगर में दंगा कराने वाले और कैराना से लोगों का पलायन कराने वालों को समाजवादी पार्टी टिकट दे रही है, कि उनका इरादा साफ दिखाई दे रहा है।
बता दें कि यूपी चुनाव में जीत के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। पिछले तीन दिन से पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित तमाम बड़े नेता जिलों का दौरा कर रहे हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )